Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBTech छात्र को मिला 1 करोड़ का पैकेज, IIT नहीं यूपी के...

BTech छात्र को मिला 1 करोड़ का पैकेज, IIT नहीं यूपी के इस इंस्टीट्यूट का है स्टूडेंट


ऐप पर पढ़ें

कैम्पस चयन के मामले में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के मेधावी उम्दा प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। संस्थान के बीटेक आईटी के बिजनेस इन्फॉर्मेटिक्स ब्रांच के एक छात्र को बहुराष्ट्रीय कम्पनी ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा के वार्षिक पैकेज पर नौकरी दी है। संस्थान में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए चल रहे प्लेसमेंट में अब तक का यह सर्वाधिक पैकेज है। बीटेक आईटी अंतिम वर्ष के छात्र रुशिल पात्रा ने अमेरिका के रोजलैंड न्यू जर्सी स्थित एडीपी कंपनी में एक करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक पैकेज के साथ प्लेसमेंट हासिल किया है।

रुशिल ने ग्रीष्मकाल में दस सप्ताह की इंटर्नशिप एडीपी में की थी। यह ऑनसाइट इंटर्नशिप थी। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद कंपनी ने उसे 1.25 लाख अमेरिकी डॉलर के पैकेज पर पूर्णकालिक काम करने का आफर दिया है, जिसे रुशिल ने स्वीकार कर लिया है। वर्तमान मूल्य के हिसाब से यह रकम एक करोड़ चार लाख के लगभग है। संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने रुशिल को बधाई दी।

IIIT : BTech में 84 लाख का सर्वाधिक सैलरी पैकेज, जानें औसत और MTech का बेस्ट जॉब ऑफर

आईआईटी बॉम्बे में 85 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये का पैकेज

आईआईटी बॉम्बे ने वैश्विक आर्थिक मंदी के सारे अनुमानों को धता बताते हुए इस साल जबरदस्त पैकेज स्टूडेंट्स को दिलवाए हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी में इस प्रतिष्ठित संस्थान से लगभग 85 स्टूडेंट को लगभग 1 करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरियां और 63 को विदेशी जॉब मिल चुके हैं। 30 दिसंबर 2023 तक कंपनियों द्वारा 1340 ऑफर दिए गए इनकी मदद से 1,188 स्टूडेंट को प्लेसमेंट मिल चुका है। एक्सेंचर, कोहेसिटी, एयरबस, एप्पल, एयर इंडिया, आर्थर डी लिटिल, बजाज, बार्कलेज, डा विंची, डीएचएल, फ़ुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, ग्लोबल एनर्जी एंड एनवीरोन और गूगल जैसी बड़ी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा ले चुकी हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments