
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MNNIT BTech Campus Placement : कैंपस चयन में एमएनएनआईटी के मेधावी उम्दा प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। संस्थान के बीटेक छात्रों को न सिर्फ 95 प्रतिशत कैम्प्स प्लेसमेंट मिला है बल्कि गत शैक्षिक वर्ष की तुलना में अधिक पैकेज हासिल करने में भी सफल रहे हैं। एमएनएनआईटी के सीएस (कम्पयूटर साइंस) ब्रांच के लोकेश राज को अमेजन डब्लिंग में 1.18 करोड़ रूपये का वार्षिक पैकेज मिला है। संस्थान में बीटेक की सभी ब्रांच से अंतिम सेमेस्टर के कुल 1057 छात्रों में से 95 फीसदी को डिग्री मिलने से पहले अच्छे पैकेज के साथ प्लेसमेंट मिल गया है।
निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने बताया कि 315 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस आई थीं। कुल 1057 छात्रों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया। इसमें 95 प्रतिशत छात्रों का प्रसिद्ध कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ। बीटेक के 300 छात्रों को 17.10 लाख वार्षिक पैकेज मिला। एमसीए में सर्वाधिक 44.5 लाख, एमटेक में सर्वाधिक 33.88 लाख, एमबीए में 12.5 लाख, एमएससी में सर्वाधिक 11.4 लाख का पैकेज मिला। बीटेक में 17.19 लाख औसत पैकेज रहा।
IIIT के BTech छात्र को मिला 1.35 करोड़ का पैकेज, 32 लाख रही औसत सैलरी
प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो. शिवेश शर्मा ने बताया कि जनरल मोटर्स कंपनी में एक छात्र को 65 लाख का पैकेज मिला है। जबकि डीसा में पांच छात्रों को 57.50 लाख, अटलासियन में सात छात्रों को 75.28 लाख और अमेजन इंडिया में 44.5 लाख वार्षिक पैकेज पर 32 मेधावियों को नौकरी मिली है।
[ad_2]
Source link