Sunday, October 6, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBTech : दिल्ली के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में खाली हैं बीटेक की...

BTech : दिल्ली के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में खाली हैं बीटेक की सीटें, कल से स्पॉट काउंसलिंग


ऐप पर पढ़ें

BTech Seats : दिल्ली सरकार की इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्नोलॉजी वूमेन यूनिवर्सिटी (आईजीडीटीयूडब्ल्यू)  की शेष बचीं बीटेक की सीटों पर दाखिला लेने का मौका है। आईजीडीटीयूडब्ल्यू शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दाखिले के लिए कल 17 अगस्त से स्पेशल स्पॉट काउंसलिंग आयोजित करने जा रहा है। आईजीडीटीयूडब्ल्यू कैंपस में खाली सीटों के लिए बीटेक, 6 साल की ड्यूल डिग्री बीटेक – एमएई प्लस एमबीए प्लस बीआर्क कोर्सेज में दाखिले के लिए विशेष स्पॉट राउंड काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। 

कौन कर सकता है आवेदन 

ऐसी महिला अभ्यर्थी जो JAC 2023 (जॉइंट एडमिशन कमिटी, दिल्ली) में पंजीकृत हैं, लेकिन आईजीडीटीयूडब्ल्यू में कोई सीट सुरक्षित नहीं कर सकीं। साथ ही नए अभ्यर्थी (पंजीकरण शुल्क 1500 रुपये का भुगतान करके) काउंसलिंग के पात्र हैं।

इसके अलावा स्पोर्ट्स कोटा के तहत आरक्षित दो अतिरिक्त सीटों के लिए काउंलिंग की जाएगी। खेल कोटा के तहत प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड और अन्य विवरण के लिए यूनवर्सिटी की वेबसाइट देखनी होगी। 

जैक काउंसलिंग के जरिए दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले पांच सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों के बीटेक कोर्स में दाखिला मिलता है।- आईआईआईटी दिल्ली, एनएसयूटी बी.टेक, एनएसयूटी बी.आर्क, डीटीयू, आईजीडीटीयूडब्ल्यू,  डीएसईयू । दाखिला जेईई मेन स्कोर के आधार पर मिलता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments