Home Education & Jobs BTech : देश की सभी 5 IIIT संस्थानों में बीटेक के दौरान बदल सकेंगे इंस्टीट्यूट

BTech : देश की सभी 5 IIIT संस्थानों में बीटेक के दौरान बदल सकेंगे इंस्टीट्यूट

0
BTech : देश की सभी 5 IIIT संस्थानों में बीटेक के दौरान बदल सकेंगे इंस्टीट्यूट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

देश के गवर्नमेंट फंडेड सभी पांच भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। देश के इन पांच ट्रिपलआईटी में से किसी एक में प्रवेश लेने के बाद छात्र अन्य चार में से किसी भी संस्थान से छह माह की पढ़ाई कर सकता है। छह माह का क्रेडिट प्रवेश लेने वाले संस्थान में छात्र ट्रांसफर हो जाएंगे। छात्र जिस संस्थान में प्रवेश लिया रहेगा उसका क्रेडिट उसके रिजल्ट में चढ़ जाएगा। इसके लिए पांचों ट्रिपलआईटी के लिए सेंटर फॉर कोऑपरेशन बनाया गया है। इन पांचों ट्रिपलआईटी के निदेशक ही इस सेंटर के सदस्य बनाए गए हैं। इसके साथ ही इन संस्थानों के शिक्षक भी अन्य चार ट्रिपलआईटी के लैब में जाकर अपनी सुविधानुसार अध्ययन व शोध कार्य कर सकते हैं।

निदेशक प्रो. मुकुल सुतावने ने बताया कि देश में प्रयागराज, ग्वालियर, जबलपुर, कांचीपुरम व करनाल स्थित ट्रिपलआईटी गवर्नमेंट फंडेड हैं। सबसे पहले ग्वालियर और इलाहाबाद ट्रिपलआईटी ने सभी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू की है।

IIIT : BTech में अब लॉ की भी पढ़ाई, बीटेक आनर्स की डिग्री भी ले सकेंगे छात्र

इन पांचों संस्थानों को मिलाकर सेंटर फॉर कोऑपरेशन बनाया गया है। यदि छात्र इनमें से किसी ट्रिपलआईटी में प्रवेश लेता है और एक सेमेस्टर की पढ़ाई दूसरे (शेष चार) ट्रिपलआईटी से करना चाहता है तो वह कर सकता है। वह एक सेमेस्टर की पढ़ाई जिस भी संस्थान से करेगा। उसका क्रेडिट प्रवेश लेने वाले संस्थान को भेज दिया जाएगा। उसके रिजल्ट में क्रेडिट दर्ज कर दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link