Saturday, December 28, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBTEUP Result 2023 : बीटीईयूपी रिजल्ट bteup.ac.in पर जारी, इस Direct Link...

BTEUP Result 2023 : बीटीईयूपी रिजल्ट bteup.ac.in पर जारी, इस Direct Link सें देखें मार्कशीट


ऐप पर पढ़ें

BTEUP Result 2023 : प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ( बीटीईयूपी ) ने विषम सेमेस्टर परीक्षा / विशेष बैंक पेपर परीक्षा, दिसम्बर – 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। नतीजे  bteup.ac.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि कोविड- 19 के चलते सत्र में देरी हुई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने परीक्षाएं समय से कराने और समय से नतीजे जारी करने के आदेश दिए थे। अब निर्देशों की पालना में बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, यूपी ने मंगलवार को तय समय में बीटीईयूपी ओड सेमेस्टर रिजल्ट जारी कर दिया। 

 

पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 1,78,691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 93,190 परीक्षार्थी पूरी तरह पास हुए है और 74507 परीक्षार्थी बैक पेपर के साथ पास हुए हैं। परीक्षार्थी अपना बीटीईयूपी रिजल्ट रोल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड सचिव एफआर खान ने कहा कि पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित करने के बाद तय समय में परिणाम जारी किया गया है। उन्होंने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

अनुचित साधन में आरोपित 82 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। इन पर आगामी परीक्षा समिति की बैठक में फैसला लिया जाएगा। 

रिजल्ट लिंक

यूं चेक करें रिजल्ट 

– bteup.ac.in पर जाएं।

– Result टैब पर क्लिक करें।

– सेमेस्टर सेलेक्ट करें और रिजल्ट पर क्लिक करें।

– अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments