[ad_1]

संसद में चर्चा
तीन दिनों तक कामकाज ठप रहने एवं पक्ष और विपक्ष की सहमति के बाद मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। वहीं पीएम मोदी आज इस चर्चा का जवाब देनेवाले हैं। जानकारी के मुताबिक वे शाम पांच बजे इस चर्चा का जवाब देंगे। राहुल नेआरोप लगाया कि 2014 में केंद्र की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी के आने बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि आठ वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि मौजूदा सरकार के दौरान नियम बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडाणी समूह को दिए गए। राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘अडाणी जी ने पिछले 20 साल में भाजपा को कितना पैसा दिया? चुनावी बॉन्ड में कितना पैसा दिया?’ सदन में राहुल गांधी के वक्तव्य के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता को लोकसभा में ‘तथ्यहीन आरोप’ नहीं लगाने चाहिए।
Live updates :Parliament Budget session live updates
Refresh
[ad_2]
Source link
