
[ad_1]
हाइलाइट्स
आज शाम 06 बजकर 41 मिनट से बुध धनु राशि में मार्गी होंगे.
मेष: धनु राशि में बुध का मार्गी होना आपके लिए सफलतादायक है.
कुंभ: बुध देव के प्रभाव से आपका भाग्य प्रबल होगा.
Budh Gochar 2023: ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले ग्रह बुध आज 18 जनवरी बुधवार को अपनी चाल बदल रहे हैं. आज शाम 06 बजकर 41 मिनट से बुध धनु राशि में मार्गी होंगे. बुध की यह सीधी चाल 20 अप्रैल तक रहेगी. उसके बाद से वे फिर वक्री होंगे. बुध अपनी धनु राशि में हैं और वे 07 फरवरी को राशि परिवर्तन करके शनि की राशि मकर में गोचर करेंगे. बुध के मार्गी होने से कई राशि के जातकों के बिजनेस और नौकरी में उन्नति के मार्ग खुलेंगे. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि बुध मार्गी का 07 राशियों पर क्या प्रभाव होगा.
बुध मार्गी 2023 राशियों पर प्रभाव
मेष: धनु राशि में बुध का मार्गी होना आपके लिए सफलतादायक है. शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए समय अनुकूल रहेगा. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है.
मिथुन: बुध के मार्गी होने से आपके जीवन में उन्नति होगी. बिजनेस में अपार सफलता प्राप्त होगी. वैवाहि जीवन सुखमय होगा. शादी के योग्य लोगों का विवाह तय हो सकता है. कार्य स्थल पर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: 17 जनवरी से 4 राशिवालों की शनि बढ़ाएंगे टेंशन, चल रही साढ़ेसाती-ढैय्या, करें वक्र दृष्टि से बचने के उपाय
सिंह: बुध मार्गी होने से लव लाइफ अच्छी रहेगी. प्रेम विवाह का योग बनेगा. संबंधों में रोमांस बढ़ेगा. बुध की कृपा से शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. आपके कार्यों की सराहना होगी. संतान प्राप्ति का योग भी बना हुआ है. आप जो भी कार्य करना चाहते हैं, उसमें परिजनों का साथ मिलेगा.
तुला: बुध के मार्गी होने से आपकी बुद्धि तेज होगी और निर्णय क्षमता में वृद्धि होगी. आपके लिए गए फैसले सराहनीय होंगे और उससे लाभ भी होगा. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. यश और कीर्ति बढ़ेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे.
यह भी पढ़ें: 30 साल बाद कुंभ में शनि गोचर, 5 राशिवालों को मिलेगी सफलता, मकान-वाहन, बाकी के लिए कठिन घड़ी
वृश्चिक: बुध मार्गी का सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन में दिखाई देगा. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. अचानक धन लाभ का योग है. हो सकता है कि पुराना अटका हुआ पैसा वापस मिल जाए. आप अपने लिए कोई नई गाड़ी खरीद सकते हैं. हालांकि इस समय में किसी को पैसे देते हैं, तो वह फंस सकता है. धन लाभ के साथ धन हानि भी हो सकती है.
कुंभ: बुध देव के प्रभाव से आपका भाग्य प्रबल होगा. बड़े कार्यों में भाग्य का साथ मिलेगा और आप सफल रहेंगे. लच मैरिज का योग बन रहा है, प्रेम संबंध मजबूत होंगे. नौकरीपेशा लोगों का मनचाहे जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. सरकार की ओर से आपको कोई बड़ा काम मिल सकता है.
मीन: बुध के मार्गी होने से आपके लिए नए मकान का योग बन रहा है. आप कोई नया वाहन भी खरीद सकते हैं. पुराने काम सफल होने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है. कोई खुशखबरी मिल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 12:03 IST
[ad_2]
Source link