Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetbuy Fastrack Smartwatch Limitless X under 1500 rupees on discount from amazon...

buy Fastrack Smartwatch Limitless X under 1500 rupees on discount from amazon – Tech news hindi – ₹1500 से कम में Fastrack Smartwatch, लुक प्रीमियम और सारे फीचर्स में दम, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

घड़ियां पहनने के शौकीन लोगों ने Fastrack का नाम जरूर सुना होगा। बेहतरीन स्पोर्ट्स वॉच बनाने वाली इस कंपनी ने दमदार प्रोडक्ट्स के साथ बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा किया है और अब स्मार्टवॉच भी बना रही है। अच्छी बात यह है कि आप 1,500 रुपये से भी कम कीमत पर इसकी प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं। 

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर नंबर-1 बेस्ट सेलर के तौर पर लिस्ट की गई Fastrack Limitless X स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। खास डिस्काउंट के चलते इसे आधे से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसपर 60 पर्सेंट से ज्यादा की छूट मिल रही है। यह ढेरों बिल्ट-इन ऐप्स और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। 

सस्ते में Fastrack वॉच खरीदने का मौका

भारतीय मार्केट में Fastrack Limitless X का लॉन्च प्राइस 3,995 रुपये रखा गया था। अब अमेजन ‘डील ऑफ द डे’ के चलते इस स्मार्टवॉच पर 62 पर्सेंट का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद वॉच की कीमत महज 1,499 रुपये रह गई है। ग्राहक इसे क्लासिक ब्लैक, डीप ब्लू, रोज गोल्ड+ ब्लैक, टील और वाइन रेड जैसे कई कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। 

ऐसे हैं Fastrack Limitless X के फीचर्स

फास्ट्रैक स्मार्टवॉच में 1.91 इंच का UltraVU डिस्प्ले दिया गया है और यह HD डिस्प्ले 700nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। एडवांस्ड चिपसेट और लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ इससे आसानी से ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है। वॉच में म्यूजिक एंड कैमरा कंट्रोल्स के अलावा स्टॉपवॉच एंड टाइमर, वेदर और स्मार्ट नोटिफिकेशंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं और मल्टीस्पोर्ट्स ट्रैकर दिया गया है। Fastrack Reflex World App के साथ सारा हेल्थ डाटा एक जगह मॉनीटर किया जा सकता है। 24×7 हेल्थ स्वीट के अलावा यह वॉच ऑटो-स्ट्रेस मॉनीटर जैसे फीचर्स देती है और IP68 रेटिंग के साथ आती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments