Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetbuy iphone 14 under 30000 rupees in flipkart sale with exchange and...

buy iphone 14 under 30000 rupees in flipkart sale with exchange and bank offers – Tech news hindi – गजब ऑफर! ₹30,000 से कम में iPhone 14, पहली बार आई इतनी धांसू डील, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम होने की वजह से बार-बार मन बदल लेते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से दिए जा रहे खास डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ आप 30,000 रुपये से भी कम में iPhone 14 खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Mobile Bonanza Sale चल रही है और ये ऑफर्स सीमित समय के लिए मिल रहे हैं। 

iPhone 14 कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में ऐपल के सबसे दमदार डिवाइसेज में से एक है और प्रीमियम बिल्ड के साथ आता है। इस फोन को iPhone 15 लाइनअप लॉन्च होने के बाद प्राइस-कट मिला था और खास बैंक ऑफर्स का फायदा भी फोन पर दिया जा रहा है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए iPhone 14 खरीदते हैं तो यह मिडरेंज प्राइस पर ही आपका हो जाएगा। 

सस्ते में आ गया iPhone जैसा दिखने वाला फोन, 32MP सेल्फी कैमरा और गजब फीचर्स

सबसे सस्ते में ऐसे मिलेगा iPhone 14

प्राइस कट्स मिलने के बाद भारत में 128GB स्टोरेज वाले iPhone 14 के बेस मॉडल की कीमत 69,000 रुपये हो गई है। फ्लिपकार्ट सेल में इस डिवाइस पर 12 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और यह 60,999 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट और Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदते हैं तो इसपर 34,500 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने की स्थिति में iPhone 14 की कीमत केवल 26,499 रुपये रह जाएगी। एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा ना मिले, तब भी आईफोन बेहद सस्ते में खरीदा जा सकेगा। 

12,000 रुपये में iPhone 12 और 26,000 रुपये में iPhone 15; फ्लिपकार्ट पर गजब सेल

ऐसे हैं iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस

प्रीमियम iPhone 14 में 6.1 इंच का Super Ratina XDR डिस्प्ले दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए Apple A15 Bionic चिपसेट मिलता है। फोन के बैक पैनल पर 12MP+12MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन में दिनभर चलने वाली दमदार बैटरी मिलती है और लेटेस्ट iOS 17 के साथ ढेरों एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments