[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
ICAI CA final inter result 2023 declared : इस बार आईसीएआई सीए रिजल्ट जारी कर दिया है। सीए फाइनल में अक्षय रमेश और सीए इंटर में वाई गोकुल को पहली रैंक मिली है। सीए फाइनल में अहमदाबाद के अक्षय रमेश जैन ने 616 अंकों के साथ पहली रैंक पाई है। इसके बाद दूसरी रैंक चेन्नई के कल्पेश जैन ने हासिल की है। उनके 800 में से 603 अंक थे। इसके बाद तीसरी रैंक नई दिल्ली के प्रखर वार्षनेय को मिली है, जिन्होंने 574 अंक हासिल किए हैं। इसी प्रकार, बात करें सीए इंटर रिजल्ट मई 2023 की तो इस बार के नतीजों में हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर 800 में से 688 (86 फीसदी) नंबर मिले हैं। दूसरे स्थान पर पटियाला के नूर सिंगला 682 और तीसरे स्थान पर मुंबई की काव्या संदीप कोठारी 678 अंक हासिल कर आई हैं।
परीक्षार्थी आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org , caresults.icai.org और परीक्षा पोर्टल icaiexam.icai.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं, पिछले साल की बात करें तो साल 2022 में चार्टेड एकाउंटेंट फाइनल नंवबर 2022 की परीक्षाओं में हर्ष चौधरी 618 अंकों के साथ पहले स्थान पर थे, दूसरे स्थान पर शिखा जैन – 617 अंकों के साथ दूसरे और राम्याश्री 617 अंक भी दूसरे स्थान पर रही थीं।
[ad_2]
Source link