Home Life Style Cafe in Ranchi: दाम और मेनू सब पाॅकेट फ्रेंडली, नोट करें स्टूडेंट्स के बीच फेमस ‘फूड एकेडमी’ के सारे डिटेल्स

Cafe in Ranchi: दाम और मेनू सब पाॅकेट फ्रेंडली, नोट करें स्टूडेंट्स के बीच फेमस ‘फूड एकेडमी’ के सारे डिटेल्स

0
Cafe in Ranchi: दाम और मेनू सब पाॅकेट फ्रेंडली, नोट करें स्टूडेंट्स के बीच फेमस ‘फूड एकेडमी’ के सारे डिटेल्स

[ad_1]

शिखा श्रेया/ रांची. दूरदराज से पढ़ने के लिए आने वाले स्टूडेंट्स के पास खाने-पीने के लिए अक्सर बजट होता है. ज्यादातर का हाथ तंग होता है और वे ऐसे ठिकाने ढूंढ़ते रहते हैं जहां कम दाम में अच्छा और मनपसंद खाना मिल जाए. ऐसे ही छात्रों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया एक कैफे रांची में बड़ा हिट है. यहां पाॅकेट फ्रेंडली दामों में छात्रों को पिज्जा, पास्ता जैसे आइटम तक मिल रहे हैं. राजधानी के कोचिंग हब हरिओम टावर के फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचेंगे तो आप इस कैफे का आनंद ले सकते हैं.

कैफे संचालक परीक्षित जसवाल ने News18 Local को बताया, “एक समय था जब हम भी विद्यार्थी थे और जेब में पैसे बहुत कम होते थे. तब मैं भी कुछ ऐसी जगह तलाशता था जहां सस्ते में अच्छा खाना मिल जाए. बस इसी को देखते हुए मैंने यह ‘फूड एकेडमी’ शुरू की.” जसवाल का कहना है कि यह जगह कोचिंग हब है इसलिए स्टूडेंट्स की भीड़ दिन भर रहती है और उन्हें यहां अपने बजट में खाने के लिए दाम देखकर हिचकना नहीं पड़ता.

जसवाल ने बताया, यहां सारे आइटम स्टूडेंट फ्रेंडली हैं. यहां 50 रुपए में सैंडविच, बर्गर, कोल्ड कॉफी, पोहे, वेज फ्राइड राइस, वेज रोल मिल रहा है. पंजाब के स्पेशल छोले कुलचे भी हैं. “बच्चे इस फूड एकेडमी में बच्चे एक से बढ़कर एक व्यंजन का लुफ्त उठाने आते हैं. विद्यार्थी के हेल्थ को देखते हुए हमने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा है. खाने का सारा सामान बिल्कुल फ्रेश होता है. हेल्थ को लेकर हम किसी तरह कंप्रोमाइज नहीं करते.’

जसवाल के अनुसार कैफे में हर दिन करीब डेढ़ सौ बच्चे आ जाते हैं. आप भी विद्यार्थी फ्रेंडली फूड एकेडमी में आना चाहते हैं तो टाइमिंग है सुबह 10 से रात के 8 बजे तक. यहां आपको सारे आइटम 50 से 120 रुपए के बीच मिल जाएंगे. इसके लिए आपको आना होगा रांची के लालपुर स्थित हरिओम टावर में. आप चाहे तो इस गूगल मैप की मदद लेकर यहां तक आ सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 12:10 IST

[ad_2]

Source link