Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeWorldCalifornia Flood 2023: क्या डूब जाएगा कैलिफोर्निया! भारी बारिश और तूफानी हवाओं...

California Flood 2023: क्या डूब जाएगा कैलिफोर्निया! भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने मचाई भयंकर तबाही, हजारों लोगों का जीना हुआ दुश्वार


हाइलाइट्स

अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार को भारी बारिश ने बाढ़ का खतरा बढ़ाया
तूफानी मौसम से नदियों के उफान पर होने का खतरा बढ़ गया है
मौसम विभाग ने बाढ़ की चेतावनी दी है

सैन फ्रांसिस्को. अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में शनिवार को भारी बारिश (Heavy Rain) के साथ आए तूफानी मौसम से खतरा और बढ़ गया है. शहर की सड़कों पर बाढ़ आने, नदियों के उफान पर होने और मिट्टी धंसने का जोखिम और बढ़ता जा रहा है. शनिवार को ‘बे एरिया’ में भयंकर बारिश हुई. सोमवार को भी तूफान आने की आशंका है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने उत्तरी और मध्य कैलिफोर्निया में 15 से 30 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है.

राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने लॉस एंजिलिस में सप्ताहांत में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है और सोमवार को तूफानी मौसम के साथ पर्वतीय क्षेत्र में 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना है. कैलिफोर्निया में हाल ही में बारिश और तूफान के कारण हजारों घरों की बत्ती गुल हो गई थी, सड़कों पर बाढ़ आ गई थी और कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी.

महिला टीचर ने डांटा तो क्लास 1 के स्टूडेंट ने मार दी गोली… 6 बरस का नाबालिग गिरफ्तार, पिस्तौल भी बरामद

सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में क्रिसमस के बाद से यानी 26 दिसंबर से 25 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जबकि पूर्वी सिएरा में मशहूर स्की स्थल मैमथ माउंनटेन पर करीब 10 फीट तक स्नोफॉल हुई थी. बर्फीले तूफानों ने लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. मौसमी तबाही की वजह से उत्तरी कैलिफोर्निया में मेंडोकिनो काउंटी में 34,000 से अधिक लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं. सड़क पर यातायात भी मुश्किल हो गया है. शनिवार को राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी कि अगर बारिश लगातार होती रही तो मध्य कैलिफोर्निया बाढ़ की चपेट में आ जाएगा.

Tags: America News, Califorina, Flood, Heavy Rainfall, Snowfall news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments