Home World California Shooting: अमेरिका में 10 लोगों की हत्या करने वाले बंदूकधारी की मौत, गोलीबारी कर मचाया था कोहराम

California Shooting: अमेरिका में 10 लोगों की हत्या करने वाले बंदूकधारी की मौत, गोलीबारी कर मचाया था कोहराम

0
California Shooting: अमेरिका में 10 लोगों की हत्या करने वाले बंदूकधारी की मौत, गोलीबारी कर मचाया था कोहराम

[ad_1]

हाइलाइट्स

अमेरिका के कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में लूनर न्यू ईयर दौरान हुई थी अंधाधुंध फायरिंग
ताबड़तोड़ फायरिंग में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घयाल
घटना को अंजाम देने वाला बंदूकधारी मृत अवस्था में पाया गया

US: अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में 10 लोगों की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मृत अवस्था में बरामद कर लिया. लॉस एंजिल्स क्षेत्र के एक बॉलरूम डांस क्लब (California Monterey Park Shooting) में शनिवार को 10 लोगों की हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने भीषण हादसे को अंजाम देने वाले बंदूकधारी को मृत अवस्था में एक वैन के अंदर से बरामद कर लिया गया. बताया गया कि आरोपी जिस वैन से भाग रहा था उसी वैन में वह मृत पाया गया. आरोपी ने वैन के अंदर खुद को गोली मार ली. लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने उस व्यक्ति की पहचान 72 वर्षीय हू कैन ट्रान के रूप में की. उन्होंने कहा कि हमले का मकसद स्पष्ट नहीं है. पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है.

शेरीफ लूना ने बताया कि घटना में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं. जिनमें 7 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. घटना को लेकर अमेरीकी राजनीतिज्ञ कांग्रेसी महिला जूडी चू ने कहा कि मेरे मन में अभी भी सवाल है हत्या के पीछे इस शूटर का मकसद क्या था? क्या उसे कोई मानसिक बीमारी थी? क्या वह एक घरेलू हिंसा दुर्व्यवहार करने वाला था? उसे ये बंदूकें कैसे मिलीं और क्या यह कानूनी माध्यम से थी या नहीं?

US: चीनी नए साल के जश्न में फायरिंग, 10 की गोली लगने से मौत, 16 घायल

गोलीबारी में 10 लोगों की मौत
गौरतलब है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क (California Monterey Park Shooting) में चीनी लूनर न्यू ईयर (Lunar New year) सेलिब्रेशन के दौरान भीषण फायरिंग की घटना हुई थी. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. मॉन्टेरी पार्क पर लूनर न्यू ईयर (lunar New year) के मौके पर हजारों लोग जमा हुए थे. तभी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं. घटना को लेकर लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि डांस स्टूडियो में हुई गोलीबारी में 5 पुरूष और 5 महिला मारे गए हैं.

” isDesktop=”true” id=”5264183″ >

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संभवतः उसने दूसरे डांस हॉल को निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन वह असफल रहा. आपको बता दें कि दो दिनों तक चलने वाले मॉन्टेरी पार्क लूनर न्यू ईयर फेस्टिवल के लिए शनिवार को हजारों लोग इकट्ठा हुए थे. इसे इस इलाके में सबसे बड़ा सेलिब्रेशन माना जाता है. घटना से पहले दिन में भीड़ खुशनुमा माहौल का आनंद ले रही थी.

Tags: America, Califorina, Crime News, Los Angeles, World news

[ad_2]

Source link