What is Camel: कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को पूरी दुनिया ने एहसास किया है. इस महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं था कि अब कैमल फ्लू नामक संक्रमण का डर सताने लगा है. कैमल फ्लू को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेतावनी दी है. कतर में इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन किया जा रहा है और यही पर कैमल फ्लू के मामले भी सामने आ रहे हैं.
विश्व भर के डॉक्टरों ने फीफा वर्ल्ड कप देखकर लौटने वालों को चेतावनी दी है कि लोग अपना टेस्ट कराएं क्योंकि कई दर्शकों में ऊंट में होने वाली बीमारी कैमल फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कैमल फ्लू मेर्स (MERS) यानी मिडिल ईस्ट रेस्पेरेटरी सिंड्रोम के नाम से भी जानते हैं और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसका खतरा बढ़ सकता है. ब्रिटेन में इस बीमारी को कोरोना से घातक मानकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
क्या है कैमल फ्लू
कैमल फ्लू एक तरह का संक्रमण है जो कि ऊटों से इंसानों में फैलता है. इस बीमारी का सबसे बड़ा खतरा उन देशों में है जहां ऊंटों की संख्या अधिक है. खाड़ी देशों में कैमल फ्लू का खतरा अधिक है क्योंकि यहां भारी संख्या में ऊंट पाए जाते हैं क्योंकि यहां ऊंटों का ट्रांसपोर्टेशन में जमकर इस्तेमाल होता है. कई जगहों पर यात्रा में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है. बुजुर्गों और और किडनी मरीजों के साथ साथ डायबिटीज रोगियों को इस बीमारी का खतरा सबसे अधिक है.
डायबिटीज और हाइपरटेशन में क्या है संबंध, जानें एक बीमारी दूसरे को कैसे प्रभावित करती है
अब तक सामने आए इतने मामले
दुनिया में तेजी से बढ़ते इसके मामलों को देखकर एडवाइजरी जारी की गई है. यूकेएचएस के आंकड़ों की मानें तो विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसके अब तक 2600 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि कैमल फ्लू से अब तक 935 लोगों की मौत हो चुकी है.
एमईआरएस का पहला मामला 2012 में सऊदी अरब में आया था. डब्ल्यूएचओ की मानें तो यह भी एक तरह का कोरोना वायरस ही और इसका भी मानव से मानव संचरण संभव है.
कैमल फ्लू के क्या हैं लक्षण
– कैमल फ्लू भी कोरोना की तरह ही आपके श्वसन मार्ग को प्रभावित करता है.
– इसमें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है.
– तेज बुखार के साथ खांसी और दस्त की समस्या
– इसकी चपेट में आने वालों में निमोनिया होने की संभावना अधिक होती है.
– डब्ल्यूएचओ के अनुसार डायरिया भी कैमल फ्लू का एक लक्षण है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flu, Health, Lifestyle, WHO
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 06:00 IST