Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeSportsCameron Green : बचपन से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा...

Cameron Green : बचपन से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा RCB का सबसे महंगा खिलाड़ी, स्टेज-2 तक पहुंच गई है प्रॉब्लम


नई दिल्ली:  

Cameron Green Chronic Kidney Disease : IPL 2024 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कैमरून ग्रीन को ट्रेड करके अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि वह अपकमिंग सीजन में टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करेंगे. मगर, ऑक्शन से पहले ग्रीन ने एक बड़ा खुलासा किया है कि वह बचपन से ही किडनी की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उनकी किडनी 40% तक डैमेज हो चुकी है. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी इस बीमारी के बारे में बात की है. आप भी उनकी कहानी सुनकर इमोशनल हो जाएंगे…

IPL 2023 में 17.50 करोड़ में बिकने वाले कैमरून ग्रीन (Cameron Green) बचपन से ही किडनी की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. अब इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की है और कहा, ‘‘जब मैं पैदा हुआ, तो मेरे माता पिता को बताया गया कि मुझे ‘इररिवर्सिबल क्रॉनिक किडनी’ डिसीज है जिसके कोई लक्षण नहीं होते लेकिन अल्ट्रासाउंड के जरिए इसका पता चला. क्रॉनिक किडनी डिसीज बढ़ती रहती है. बदकिस्मती से मेरी किडनी दूसरे लोगों की किडन की तरह खून साफ नहीं करती.’’

‘‘मैं अभी बीमारी के दूसरी स्टेज पर हूं, लेकिन अगर आप अच्छी तरह देखभाल नहीं करोगे तो यह लेवल और नीचे चला जाएगा. किडनी ठीक नहीं हो सकती. इसे सही भी नहीं किया जा सकता. इसलिए आप बीमारी के बढ़ने की रफ्तार को धीमा करने के तरीके ढूंढ सकते हो, आप कोशिश करते हो.”

ये भी पढ़ें : IPL Teams Owners List : इन बड़े बिजनेस मेन्स के पास है सभी 10 टीमों की ओनरशिप, जानें किस टीम का मालिक कौन?

ग्रीन की मां टार्सी को गर्भावस्था के 19वें हफ्ते के स्कैन में इस बीमारी का पता चला था. ग्रीन के पिता गैरी ने कहा, “उस समय इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. तब उसके 12 वर्ष से अधिक जीने की उम्मीद नहीं थी.”

Cameron Green ने आगे कहा, “मैं नमक और प्रोटीन कम खाता हूं, जो बतौर क्रिकेटर आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन जब मैच होते हैं तो मैं प्रोटीन थोड़ा ज्यादा लेने लगता हूं क्योंकि मैदान पर काफी एनर्जी की जरूरत होती है. बस खुद की देखभाल का सही तरीका ढूंढना पड़ता है.”

बताते चलें, Cameron Green ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट , 23 ODI और 8 T20I मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 1075, 442 और 139 रन बनाए हैं. वहीं, 30 टेस्ट, 16 वनडे और 5 टी-20 विकेट्स लिए हैं. आईपीएल 2024 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : स्पेशल कनेक्शन के कारण हर हाल में रचिन रविंद्र को खरीदना चाहेगी CSK, चाहें करना पड़े पर्स खाली






Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments