Home Education & Jobs Campus Placement 2023: एआईटीएच में आईटी छात्र को मिला 1.04 करोड़ का पैकेज

Campus Placement 2023: एआईटीएच में आईटी छात्र को मिला 1.04 करोड़ का पैकेज

0
Campus Placement 2023: एआईटीएच में आईटी छात्र को मिला 1.04 करोड़ का पैकेज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Campus Placement 2023: डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड (एआईटीएच) के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र मुकेश कुमार शाह को कनाडा की एक कंपनी से 1.04 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है। एआईटीएच में बीटेक सूचना प्रौद्योगिकी के छात्र मुकेश का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। छात्र ने कनाडा की कंपनी ऑरेंज टेक्नोलॉजी में आवेदन किया था। 20 जून को इसकी अंतिम टेक्निकल परीक्षा व इंटरव्यू हुआ था। अब उसे 1.47 लाख कैनेडियन डॉलर का वार्षिक ऑफर मिला है। यह उसकी बेस सेलरी है। इसके अतिरिक्त अन्य भत्ते शामिल कर उन्हें हर साल 1.04 करोड़ रुपये (लगभग) का वेतन मिलेगा।

कंपनी एआई क्षेत्र में करती है काम

कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में काम करती है। इस कंपनी का हेडक्वार्टर कनाडा में है। छात्र को कनाडा में सेवा करने के लिए चयनित किया गया है।

परिवार में खुशी की लहर

छात्र मुकेश ने बताया कि वह देवरिया के रहने वाले हैं लेकिन इन दिनों अवधपुरी में रह रहे हैं। पिता दिलीप कुमार सिंह सरकारी नौकरी करते हैं। परिवार में दो भाई और एक बहन है। मुकेश का कहना है कि उन्होंने सामान्य प्रक्रिया के तहत आवेदन किया था। लंबी प्रक्रिया के बाद परिणाम घोषित हुआ।

संस्थान में भी खुशी जताई

एआईटीएच निदेशक डॉ. रचना अस्थाना ने छात्र को बधाई दी। प्लेसमेंट अधिकारी रोहित कुमार और मनीष राजपूत ने बताया कि छात्र की बेस सेलरी 91 लाख समेत 1.04 करोड़ रुपये मिलेंगे। इससे पहले वर्ष 2023 में यहां 122 छात्रों का चयन हो चुका है, जिनमें अर्पित निगम को 9.5 लाख का पैकेज मिला।

[ad_2]

Source link