हाइलाइट्स
अगर हड्डियों में बिना किसी वजह दर्द हो तो यह भी लंग कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
लंग्स कैंसर के लिए मुख्य रूप से सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा आदि जिम्मेदार होते हैं.
Lungs Cancer Symptoms: कैंसर ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही सिहरन मचने लगती है. इस बीमारी का खौफ लोगों के दिलो दिमाग में बस जाती है. हालांकि कैंसर के अधिकांश मामलों में गतिहीन लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खान-पान जिम्मेदार होते हैं. बदलते लाइफस्टाइल ने इस बीमारी को और भी खतरनाक बना दिया. कैंसर के संकेतों का अंदाजा यदि पहले से लगा लिया जाए तो इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 2020 में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत के लिए कैंसर जिम्मेदार था. कैंसर से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा मौतें ब्रेस्ट कैंसर से होती है. इसके बाद लंग कैंसर से सबसे ज्यादा लोगों की मौतें हुई.
2020 में लंग्स कैंसर से 22.1 लाख लोगों की मौत हो गई. हालांकि कैंसर ऐसी बीमारी है जिसकी पहचान शुरुआती स्टेज में हो नहीं पाती है लेकिन अगर सतर्कता बरती जाए तो कुछ संकेतों से इसका पता लगाया जा सकता है. उससे भी बेहतर यह रहेगा कि ऐसा काम ही न किया जाए जिससे लंग्स कैंसर का जोखिम बढ़ें. लंग्स कैंसर के लिए मुख्य रूप से सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा आदि जिम्मेदार होते हैं. इसलिए यदि समय पर लंग्स कैंसर के संकेतों पर ध्यान दिया जाए तो इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है.
लंग कैंसर के खास संकेत
1. खांसी का नहीं जाना-मायो क्लिनिक के मुताबिक आमतौर पर लोगों को सर्दी-खांसी होती रहती है लेकिन अगर लंग कैंसर है तो यह खांसी जाएगी ही नहीं. बिना किसी कारण से लगातार हल्की खांसी होती रहेगी. इसे नजरअंदाज नहीं करें. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
2. सांस लेने में तकलीफ- लंग कैंसर होने पर सांस लेने में तकलीफ होगी. बहुत आसानी से थक जाना और सांस लेने में तकलीफ महसूस होना लंग कैंसर के संकेत हो सकते है. सांस में तकलीफ का मतलब है कि वायु मार्ग में कुछ परेशानी है. यह लंग कैंसर का कारण भी हो सकता है.
3. आवाज में भारीपन-लंग कैंसर के कारण आवाज कर्कश हो जाती है. आवाज में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं. आवाज में भारीपन आ जाता है. लंग कैंसर के कारण फेफड़े में सूजन आ जाती है जिससे गला बंद होने लगता है और उसमें से घरघराहट की आवाज आती है.
4. बिना वजह वजन में कमी-लंग कैंसर की स्थित में अचानक वजन में गिरावट आने लगती है. हालांकि कैंसर के अधिकांश मामले में शरीर का वजन गिरने लगता है. वजह चाहे जो भी हो वजन गिरने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
5.हड्डियों में दर्द-अगर हड्डियों में बिना किसी वजह दर्द हो तो यह भी लंग कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. इसलिए यह मत सोचें कि हड्डियों में दर्द है तो यह कैंसर नहीं हो सकता है. हड्डियों में दर्द के साथ-साथ सिर में लगातार दर्द रहना भी लंग कैंसर की निशानी हो सकती है.
डॉक्टर के पास कब जाएं
उपरोक्त लक्षण ज्यादा दिनों तक शरीर में रहे और यह जाए न तो डॉक्टर के पास जाने में देरी नहीं करनी चाहिए. समय-समय पर फेफड़े की जांच करानी चाहिए. 55 से 74 साल की उम्र के लोगों को नियमित रूप से फेफड़े की जांच करानी चाहिए.
किन लोगों को लंग कैंसर का ज्यादा खतरा
लंग कैंसर के अधिकांश मामलों में गलत लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट और बुरी आदतें ही जिम्मेदार होते हैं. लंग कैंसर के लिए स्मोकिंग सबसे बड़ा विलेन है. यहां तक कि सेकेंडहैंड स्मोकिंग से भी लंग कैंसर का खतरा रहता है. इसके अलावा रेडोन गैस, एस्बेस्टॉस जैसे कार्सिनोजेंस पदार्थों के संपर्क में आने से भी लंग कैंसर का जोखिम ज्यादा है. वहीं कुछ रेडिएशन और कुछ पारिवारिक पृष्ठभूमि भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cancer, Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 05:40 IST