Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeHealthCancer Report 2023: साल 2050 तक 3.5 करोड़ लोगों को कैंसर,...

Cancer Report 2023: साल 2050 तक 3.5 करोड़ लोगों को कैंसर, जानें क्या कहा WHO ने रिपोर्ट में


नई दिल्ली :

Cancer Report: कैंसर को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. ये आंकड़े काफी डरावने वाले हैं. एक रिसर्च में कहा गया है कि साल 2050 तक दुनिया में कम से कम 35 मिलियन कैंसर के नए केस सामने आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि तंबाकू और शराब का सेवन, मोटापा और वायु प्रदूषण इसके मुख्य कारण होने वाले हैं. आपको बता दें कि हर साल लाखों लोगों की मौत कैंसर की वजह से हो जाती है. ऐसे में ये रिपोर्ट काफी डराने वाली है.  

2020 में 1 करोड़ लोगों की मौत

पूरी दुनिया में हर साल केंसर की वजह से 50 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो साल 2020 में करीब 1 मिलियन लोगों की मौत कैंसर की वजह से हुई. इसमें ब्रेस्ट और लंग कैंसर सबसे जानलेवा रहा. अब एक बार फिर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने संभावना जताई है कि 2050 तक 35 मिलियन नए केस सामने आने वाले हैं. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022 में 2 करोड़ लोगों ने कैंसर का इलाज कराया है. इसी साल पूरी दुनिया में करीब 97 लाख लोगों की मौत कैंसर से हो गई. 

हर 5 में से 1 को कैंसर

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हर 5 में से 1 शख्स को अपने जीवन काल में कैंसर होता है. यानी दुनिया की 20 प्रतिशत आबादी को कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ता है. इस में बताया गया है कि पुरुषों में लगभग 9 में से 1 को वहीं महिलाओं में 12 में से 1 की मौत इस बीमारी की वजह से हो जाती है. 

IARC ने जारी किया रिपोर्ट

ये लेटेस्ट रिपोर्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन के कैंसर रिसर्च विभाग इंटरनेशनल एजेंसी फोर रिसर्च ऑन कैंसर(IARC) की ओर से जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि 2022 में रिसर्च के दौरान पता चला कि दस तरीके के कैंसर होते हैं जो दो तिहाई नए केस और मौतों के लिए जिम्मेदार है. बताया गया है कि इस रिसर्च में 185 देशों के 36 तरह के कैंसर को शामिल किया गया था. 

लंग कैंसर दुनिया में टॉप पर

रिपोर्ट के अनुसार लंग कैंसर दुनिया में सबसे कॉमन कैंसर है. ये 25 लाख नए केस के लिए जिम्मेदार है यानी कुल नए केस का 12.4 प्रतिशत. वहीं फीमेल ब्रेस्ट कैंसर दूसरे नंबर पर रहा जो 23 लाख नए केस का कारण बना ये कुल नए केस का 11.6 प्रतिशत है. तीसरे नंबर पर कोलोरेक्टल कैंसर है जिसकी वजह से 19 लाख लोगों को कैंसर की समस्या से जुझना पड़ा.   



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments