Home Life Style Cannes 2023: कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले ही दिन मेकअप की वजह से ट्रोल हुईं थी ऐश्वर्या राय

Cannes 2023: कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले ही दिन मेकअप की वजह से ट्रोल हुईं थी ऐश्वर्या राय

0
Cannes 2023: कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले ही दिन मेकअप की वजह से ट्रोल हुईं थी ऐश्वर्या राय

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

76वां कांस फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है। इसके साथ ही रेड कार्पेट पर देसी बालाओं का जलवा भी देखने को मिल रहा है। पहले ही दिन सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर और उर्वशी रौतेला ने अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरी। वहीं कांस फिल्म फेस्टिवल की इंडियन ब्यूटी ऐश्वर्या राय के लुक्स का फैंस को इंतजार है। कांस के रेड कार्पेट पर हर साल अपने लुक से तारीफ बटोरने वाली ऐश्वर्या राय कई मौके पर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती है। ऐसा ही कुछ साल 2022 में देखने को मिला। जब इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए रेडी ऐश्वर्या राय का लुक लोगों को जरा भी पसंद नहीं आया था। 

मेकअप ने बिगाड़ी थी बात

ऐश्वर्या राय ने हर साल की तरह ही साल 2022 में कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। जहां वो फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ब्राइट पिंक कलर के पैंट सूट में रेडी हुई थीं। ओवरसाइज डिजाइन का ये पैंट सूट लक्जरी ब्रांड वैलेंटिनो के कलेक्शन से लिया गया था। जिसमे ब्लेजर की मेपल कॉलर डिजाइन के साथ ही पैंट की स्ट्रेट फिटिंग इसे खास बना रही थीं। हालांकि इस ओवरसाइज पैंट सूट के साथ ऐश्वर्या का मेकअप लुक को बैड बना रहा था। 

सेंटर पार्टेड ओपन स्ट्रेट हेयर के साथ ऐश्वर्या ने ग्लिटरी पिंक लिपस्टिक लगाई थी। वहीं पिंक ब्लश और कान्ट्यूरिंग बिल्कुल भी परफेक्ट नही थी। जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय की नेचुरल खूबसूरती को बिगाड़ दिया था। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के सामने आते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

ट्रोल्स ने साधा निशाना

ब्राइट पिंक पैंट सूट से लेकर ऐश्वर्या के मेकअप को लेकर ट्रोल्स ने खूब कमेंट किया। ‘बूढ़ी हो गयी’ और ‘बुढ़ापा आ गया’ जैसे कमेंट कर ट्रोल्स ने ऐश्वर्या राय के लुक्स को जमकर ट्रोल किया था। 

 

[ad_2]

Source link