Home Life Style Cannes 2023: मानुषी छिल्लर की बैकलेस ड्रेस पर अटकी लोगों की निगाहें, कीमत कर देगी हैरान

Cannes 2023: मानुषी छिल्लर की बैकलेस ड्रेस पर अटकी लोगों की निगाहें, कीमत कर देगी हैरान

0
Cannes 2023: मानुषी छिल्लर की बैकलेस ड्रेस पर अटकी लोगों की निगाहें, कीमत कर देगी हैरान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का गॉर्जियस लुक देखने को मिला। अपनी फैशन च्वॉइस से वो लोगों को इंप्रेस करते दिखीं। फिर वो चाहे रेड कार्पेट पर व्हाइट सिंड्रेला गाउन हो या फिर ब्लैक ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस। मानुषी काफी एलिगेंट एंड अट्रैक्टिव लुक में नजर आईं। वहीं कान फिल्म फेस्टिवल से उनका लेटेस्ट लुक सामने आया है। जिसमे वो बैकलेस ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और उनका ये अंदाज इंटरनेट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। 

पहनी स्लिप ड्रेस

कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची मानुषी छिल्लर ने इन फोटोज को शेयर किया है। जिसके साथ कैप्शन लिखा है कान में एक साधारण दिन। हालांकि उनका कान फिल्म फेस्टिवल में दिख रहा साधारण लुक भी फैंस को पसंद आ रहा है। मानुषी छिल्लर ने टिफिनी ब्लू कलर की स्लिप ड्रेस को इस मौके के लिए चुना है। जिसकी प्लजिंग नेकलाइन, बैकलेस डिटेल और गोल्ड मेटल स्पेगेटी स्ट्रैप्स और फिगर हगिंग फैब्रिक परफेक्ट लुक दे रही थी। 

वहीं इस ड्रेस को मानुषी ने गोल्डन स्ट्रैपी हाई हील्स के साथ पेयर किया है। साथ में यूनिक गोल्ड बैक और स्टेटमेंट ईयररिंग्स लुक को परफेक्ट दिखाने के लिए काफी हैं। सेंटर पार्टेड स्लीक लो बन, बोल्ड स्मोकी आई शैडो, कोहल लाइनर, वेल डिफाइन आईब्रो, न्यूड पिंक लिपस्टिक और बीमिंग हाईलाइटर पूर्व मिस वर्ल्ड को अट्रैक्टिव लुक दे रहे हैं। 

ड्रेस की कीमत है खास

मानुषी छिल्लर की सिंपल एंड हॉट स्लिप ड्रेस की कीमत भी बेहद खास है। जिसे सुन हैरानी होगी। लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड गलवान लंदन के कलेक्शन से ली गई इस ड्रेस की कीमत करीब 1295 यूरो है। जिसकी भारतीय रुपये में कीमत है करीब 1,33,504 रुपये।

[ad_2]

Source link