ऐप पर पढ़ें
देश के 20 आईआईएम संस्थानों में मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आज 2 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार कैट एग्जाम कराने की जिम्मेदारी आईआईएम लखनऊ को दी गई है। आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाकर रजिस्टेशन किया जा सकता है। आपको बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर रखी गई है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को निकलेंगे और फिर 26 नवंबर को एग्जाम कराया जाएगा। जनवरी 2024 यानी नए साल के शुरू में इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 31 दिसंबर 2024 तक कैट का स्कोर मान्य रहेगा। इस साल आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये है। अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2400 रुपये है।
जिन उम्मीदवारों ने डिग्री पूरी कर ली है और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, और जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम या समकक्ष योग्यता के आखिरी साल में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, चयन होने पर, इन उम्मीदवारों को केवल अनंतिम आधार पर कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी अगर वे अपने विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल या रजिस्ट्रार से एक प्रमाण पत्र जमा करते हैं जिसमें कहा गया है कि उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा किया है।