Tuesday, April 1, 2025
Google search engine
HomeNationalCBFC के खिलाफ एक्शन में जुटी सीबीआई, अभिनेता विशाल कृष्णा ने लगाए...

CBFC के खिलाफ एक्शन में जुटी सीबीआई, अभिनेता विशाल कृष्णा ने लगाए थे ये आरोप


Image Source : FILE PHOTO
CBFC के खिलाफ एक्शन में जुटी सीबीआई

तमिल फिल्म अभिनेता विशाल कृष्णा रेड्डी द्वारा बीते दिनों केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) पर घूसखोरी के आरोप लगाए गए थे। इसी मामले में अब सीबीआई एक्शन में आ गई है। सीबीआई ने शिकायत के आधार पर सीबीएफएस, मुंबई के लोकसेवकों और और निजी व्यक्तियों समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि सितंबर 2023 में सीबीएफसी के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। इस बाबत अभिनेता विशाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक निजी व्यक्ति द्वारा उनसे 7 लाख रुपये की रिश्वत ली गई।

अभिनेता विशाल की शिकायत के बाद सीबीआई का एक्शन

तमिल फिल्मों के अभिनेता विशाल कृष्णा रेड्डी द्वारा द्वारा इस बाबत एक वीडियो जारी करते हुए सीबीएफसी पर गंभीर आरोप लगाए थे। FIR के मुताबिक यह आरोप है कि फिल्म के हिंदी वर्जन को आगे बढ़ाने के लिए साजिश की गई। इस बाबत एक निजी व्यक्ति द्वारा यह साजिश रची गई। FIR के मुताबिक उस साजिश को आगे बढ़ाने के लिए, उसने शुरुआत में सीबीएफसी मुंबई के अधिकारियों की ओर से शिकायतकर्ता से 7 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की और बाद में बातचीत के बाद उसने कथित तौर पर 6.54 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकार की। 

सीबीआई ने की छापेमारी

इस मामले में आरोप यह भी है कि अन्य दो आरोपियों के दो बैंक अकाउंट में सीबीएफसी के अधिकारियों द्वारा ली गई राशि को ट्रांसफर किया गया। इसके बाद 26 सितंबर को कथित तौर पर हिंदी में डब की गई फिल्म के लिए सीबीएफसी द्वारा आवश्यक प्रमाणपत्र जारी किया गया। यह भी आरोप है कि उन पैसों के अलावा, आरोपी ने अपने लिए समन्वय शुल्क के रूप में एक निजी बैंक खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवाएं। कथित तौर पर 6.54 लाख रुपये में से 6.50 लाख रुपये की राशि तुरंत ही बैंक से निकाल लिया गया था। बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने मुंबई सहित चार अलग-अलग स्थाोनं पर आरोपियों और आरोपियों से जुड़े परिसरों की तालीश ली। इस दौरान सीबीआई को आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। 

Latest India News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments