
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
CBSE Fake Websites: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उन सोशल मीडिया हैंडल की एक लिस्ट जारी की है जो बोर्ड के नाम और लोगो (LOGO) का इस्तेमाल कर गलत गलत सूचना फैला रहे हैं। बता दें, बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है, इससे पहले बोर्ड ने इन फर्जी वेबसाइट्स की लिस्ट जारी कर दी है।
आपको बता दें, सीबीएसई के आधिककारिक एक्स हैंडल @cbseindia29 ने उन 30 वेबसाइट्स की लिस्ट जार की है, जो छात्रों के बीच भ्रम पैदा कर रहे हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है, वह @Cbse_official @cbseboard, @CBSENEWSINDIA @CBSEupdates, @CBSE_Results @cbse_guide, @cbseexamresults, @cbse_news, @CBSE_HQ, @cbse_nic_in, @cbscExam, @CBSEINDIA जैसी वेबसाइट से बचकर रहें।
आपको बता दें, सीबीएसई समय- समय पर बताता रहता है कि उनकी आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी अन्य वेबसाइट पर भरोसा करें। पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 2023 के रिजल्ट से जुड़ा एक नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था। ये नोटिस जिस वेबसाइट से जारी किया गया था, उसे देखकर लग रहा था, जैसे ये आधिकारिक वेबसाइट से जारी किया गया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। बता दें, वेबसाइट को वास्तविक रूप से दिखाने के लिए सीबीएसई के लोगो और मास्टर हेड दोनों का इस्तेमाल किया था। जब इस बात की जानकारी सीबीएसई को मिली तो, उन्होंने इस नोटिस का खंडर करते हुए बताया कि, नोटिस फर्जी वेबसाइट से जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link