Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsCBSE बोर्ड परीक्षा से क्या टकरा रही है JEE की तारीख,...

CBSE बोर्ड परीक्षा से क्या टकरा रही है JEE की तारीख, जानें- 10 जरूरी बातें


CBSE Board 10th 12th Datesheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट  cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी। वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में 38 लाख से अधिक छात्र उपस्थित होंगे। इनमें से 21,86,940 छात्र कक्षा 10वीं में और 16,96,770 छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह यहां परीक्षा से जुड़ी 10 जरूरी बातें जान लें।

1- सीबीएसई ने डेटशीट जारी करते हुए परीक्षा के समय के बारे में भी बताया है। कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। जो छात्र अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है,कि वह परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचें।

Class 10 datesheet- डायरेक्ट लिंक

Class 12 datesheet- डायरेक्ट लिंक

2- सीबीएसई कक्षा 10वीं के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी और 13 मार्च, 2024 तक जारी रहेंगी जबकि सीबीएसई कक्षा 12 के लिए परीक्षा 15 फरवरी, 2024 से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी।

3-  15 फरवरी को कक्षा 12वीं की परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप, कोकबुक, कैपिटल मार्केट ऑप्शन और फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर परीक्षाओं के साथ शुरू होगी और 12वीं की परीक्षा इंफोर्मेशन प्रैक्टिस, कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेंशन टेक्नोलॉजी परीक्षाओं के साथ समाप्त होगी। इसी के साथ कक्षा 12वीं की हिंदी कोर और हिंदी इलेक्टिव परीक्षाएं 19 फरवरी को आयोजित की जाएंगी। इंग्लिश कोर, इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश इलेक्टिव सीबीएसई (फंक्शनल इंग्लिश) परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

4- सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग और शेरपा जैसे विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी, 2024 को किया जाएगा। सभी लैग्वेंज पेपर 20 फरवरी, 2024 को आयोजित किए जाएंगे।कक्षा 10वीं की हिंदी की परीक्षा 21 फरवरी और अंग्रेजी की परीक्षा 26 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। साइंस की परीक्षा 2 मार्च और सोशल साइंस की परीक्षा 7 मार्च 2024 को होगी।

5 – अगले साल 25 मार्च को होली का त्योहार है। ऐसे में साल 2024 में कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को राहत मिलेगी। क्योंकि उनकी परीक्षा होली आने से पहले समाप्त हो जाएगी। 10वीं के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी और 13 मार्च, 2024 को समाप्त हो जाएगी।

6- सीबीएसई ने पहले घोषणा की थी कि बोर्ड परीक्षा 2024 15 फरवरी से शुरू होगी और लगभग 55 दिनों तक चलेगी, लेकिन अब जारी डेटशीट के अनुसार दोनों कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है और कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त होगी। ऐसे में परीक्षाएं 47 दिन चलेंगी।

7 – सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेट शीट बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी कर दी गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है वह किसी भी वेबसाइट से फर्जी डेटशीट डाउनलोड न करें और डेटशीट डाउनलोड करने के बाद क्रॉस चेक जरूर  कर लें।

8 – सीबीएससई ने डेटशीट जारी करते हुए बताया था कि कक्षा 12वीं की डेटशीट को तैयार करते हुए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की तारीख को ध्यान में रखा जाएगा। वहीं ऐसा ही हुआ। जहां कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू है, वहीं JEE मेन सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा।

9- सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा की तारीख परीक्षा शुरू होने से 2 महीने पहले जारी कर दी है। ऐसे में छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय सीबीएसई की ओर से दिया गया है।

10-  सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर  सैंपल पेपर भी जारी कर दिए हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है, वह बेहतर स्कोर के लिए इन सैंपल पेपर से परीक्षा के पैटर्न को समझें और इन्हें सॉल्व करना शुरू कर दें।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments