Home Education & Jobs CBSE 10th 12th Exam 2024: CBSE will not award percentage marks division distinction how best of five score calculate – सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में नहीं दिए जाएंगे परसेंटेज, डिविजन और डिस्टिंकशन, जानें कैसे तय होगा बेस्ट फाइव स्कोर, करियर न्यूज

CBSE 10th 12th Exam 2024: CBSE will not award percentage marks division distinction how best of five score calculate – सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में नहीं दिए जाएंगे परसेंटेज, डिविजन और डिस्टिंकशन, जानें कैसे तय होगा बेस्ट फाइव स्कोर, करियर न्यूज

0
CBSE 10th 12th Exam 2024: CBSE will not award percentage marks division distinction how best of five score calculate – सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में नहीं दिए जाएंगे परसेंटेज, डिविजन और डिस्टिंकशन, जानें कैसे तय होगा बेस्ट फाइव स्कोर, करियर न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस बार 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को न तो कोई डिविजन देगा और न ही कोई डिस्टिंकशन देगा। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘परीक्षार्थी को सीबीएसई की ओर से कोई ओवरऑल डिविजन, डिस्टिंकशन या एग्रीगेट मार्क्स नहीं दिए जाएंगे। अगर विद्यार्थी ने पांच से ज्यादा विषयों के पेपर दिए हैं तो उसके बेस्ट फाइव सब्जेक्ट तय करने का फैसला उसका संस्थान करेगा।’

भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंकों के प्रतिशत की गणना कर उसकी घोषणा नहीं करता है। उन्होंने कहा, ‘अगर उच्च शिक्षा में या रोजगार के लिए अंकों के प्रतिशत की आवश्यक है, तो उसकी गणना  दाखिला देने वाले संस्थान या नियोक्ता द्वारा की जा सकती है।’

मेरिट और टॉपरों की लिस्ट जारी करना पहले ही हो चुका है बंद

इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने पिछले कुछेक सालों से आधिकारिक तौर पर टॉपर्स और मेरिट लिस्ट भी जारी करना बंद कर दिया है। स्टूडेंट्स के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया। अकसर ऐसा देखने को मिलता था कि मेरिट लिस्ट जारी होने से छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ जा रही थी। छात्रों के ऊपर पढ़ाई का दबाव भी बढ़ जा रहा था। जिन स्टूडेंट्स को मेरिट लिस्ट में जगह नहीं मिलती थी, वे बहुत निराश हो जाते थे। इसके चलते बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी करने से हाथ पीछे खींच लिए।

सीबीएसई द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा 2023 के नतीजों के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 3.08 लाख विद्यार्थी ऐसे थे जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे जबकि 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 66 हजार रही। सीबीएसई नतीजों के मुताबिक 12वीं कक्षा में 1,12,838 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 22,622 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे थे। परिणाम के मुताबिक 10वीं कक्षा में 1,95,799 विद्यार्थी 90 या इससे अधिक प्रतिशत से उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 44,297 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 

सीबीएसई 10वीं 12वीं डेटशीट 2024 का इंतजार

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक किया जाएगा। इस माह सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए विस्तृत डेटशीट जारी हो सकती है। हालांकि अभी तक सीबीएसई की ओर से डेटशीट से संबंधित कोई जानकारी जारी नहीं आई है। 

[ad_2]

Source link