Home Education & Jobs CBSE 10th Board: पटना के छात्रों को ऐसा लगा 10वीं का इंग्लिश पेपर, दिए ये रिएक्शन

CBSE 10th Board: पटना के छात्रों को ऐसा लगा 10वीं का इंग्लिश पेपर, दिए ये रिएक्शन

0
CBSE 10th Board: पटना के छात्रों को ऐसा लगा 10वीं का इंग्लिश पेपर, दिए ये रिएक्शन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CBSE 10th Board 2023: पटना में सोमवार को सीबीएसई की ओर से हुई इंग्लिश का पेपर का आयोजन किया गया। पेपर खत्म होने के बाद परीक्षा केंद्र से लौटते छात्रों के चेहरे खिले हुए दिख रहे थे। कई छात्रों ने बताया कि इंग्लिश में पूछे गए प्रश्न आसान से मध्यम थे। पेपर बिल्कुल भी लंबा नहीं लगा और दिए गए समय के भीतर  पेपर हल करने में सक्षम थे।

ईशान इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा श्वेता सिंह ने कहा, “कुल मिलाकर इंग्लिश पेपर में पूछे गए प्रश्न आसान थे। मुझे सेक्शन-A से डर लगता था, लेकिन अनसीन पैसेज (unseen passage) में ग्रामेटिकल रिप्रेजेंटेशन शामिल था, जिसकी व्याख्या करना आसान था। ये मैंने जल्दी ही हल कर लिए थे, जिससे मेरे समय की बचत हुई। ग्रामर सेक्शन बहुत आसान और स्कोरिंग थे। लिटरेचर सेक्शन में एनसीईआरटी की किताब से प्रश्न पूछे गए थे। मैंने सभी प्रश्नों के उत्तर समय के भीतर दे दिए थे”

डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र पीयूष शर्मा ने कहा, ‘प्रश्न मेरी उम्मीद से ज्यादा आसान थे। अनसीन पैसेज उन टॉपिक्स में से पूछे गए थे, जिनके बारे में मैं जानता था। ग्रामर सेक्शन में मल्टीपल चॉइस प्रश्न शामिल थे। लिटरेचर सेक्शन में कुछ प्रश्न पेचीदा थे। मैंने सैंपल पेपर हल किए थे जिसकी वजह से मैं परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट अच्छे से कर पाया। मुझे 70/80 अंक प्राप्त करने की उम्मीद है।

इस बीच, शिक्षकों ने भी कक्षा 10 के इंग्लिश के प्रश्न पत्र को आसान से मध्यम कैटेगरी में रखा है। लिटेरा वैली स्कूल, पटना की इंग्लिश की टीचर इब्राहिम नामी ने कहा,”इंग्लिश का पेपर आसान से मध्यम था। रीडिंग सेक्शन में एक या दो सेट में समय लग रहा था। लिटरेचर सेक्शन में, प्रश्न सीधे पूछे गए थे। लिटरेचर सेक्शन के प्रश्न उन्हीं छात्रों को आसान लगे होंगे, जिन्होंने NCERT किताबों को अच्छे से पढ़ा है। इस साल छात्रों से डिडक्टिव रीजनिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और एनालिसिस की उम्मीद थी”

 

[ad_2]

Source link