Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCBSE : 12वीं प्रैक्टिकल में होगा 30 परीक्षार्थियों का ग्रुप, 10वीं में...

CBSE : 12वीं प्रैक्टिकल में होगा 30 परीक्षार्थियों का ग्रुप, 10वीं में नहीं होगा एक्सटर्नल एक्जामिनर, जानें नियम


ऐप पर पढ़ें

दो जनवरी से शुरू होनेवाली सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटरनल एसेसमेंट को लेकर बोर्ड ने गाइडलाइन व एसओपी जारी किया है। कहा है कि 14 फरवरी को परीक्षा खत्म होगी। इस बीच ही स्कूलों को प्रैक्टिकल के अंक व ग्रेड को अपलोड करना होगा। परीक्षा में ऑनलाइन सिस्टम से ही अपस्थिति मार्क करनी होगी। अगर परीक्षा के दिन किसी कारणवश कोई छात्र अनुपस्थित होता है तो उसमें रिशिड्यूल्ड मार्क करना होगा। बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा शेड्यूल के बीच ही वैसे छात्रों का परीक्षा पुन निर्धारित की जाएगा। बोर्ड द्वारा निर्धारित शेड्यूल से अलग किसी प्रकार के विशेष अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

बोर्डने कहा है कि 10वीं की परीक्षा के लिए एक्सटर्नल एक्जामिनर नहीं नियुक्त किए जाएंगे। वहीं 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों में एक्सटर्नल एक्जामिनर नियुक्त किए जाएंगे। एक्सटर्नल एक्जामिनरों को परीक्षा से कम से कम एक दिन पहले स्कूल के प्रयोगशाला का निरीक्षण करना है, जिसमें प्रयोगशाला में जरूरी उपकरण, रसायन आदी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

CBSE में 500 में से 500 अंक लाने वाली यूपी की दीया के सिर पर पीएम मोदी ने रखा हाथ, दिया यह आशीर्वाद

प्रायोगिक परीक्षा में 30 परीक्षार्थियों का होगा समूह

सीबीएसई की 12वीं प्रायोगिक परीक्षा में एक साथ 30 परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्कूल द्वारा एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) के आधार पर परीक्षार्थियों को समूह में बांटा जाएगा। वहीं बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के लिए विषयवार तीन-तीन शिक्षकों का समूह बनाया गया है। इसमें असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट, लैब असिस्टेंट और लैब बेयरर होंगे।

ज्ञात हो कि जिस स्कूल में जिस दिन प्रायोगिक परीक्षा होगी, उसका अंक उसी दिन स्कूल द्वारा अपलोड किया जाएगा। 

बोर्ड द्वारा स्कूलों को छात्रों के हर समूह की फोटो स्कूलों को भेजे जाने का निर्देश भी दिया गया है। इसके लिए बोर्ड ने लिंक भेज दिया है। हर स्कूल को उसी लिंक पर फोटोग्राफ अपलोड करना है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments