सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पर अपडेट जल्द ही आ सकती है। बोर्ड जल्द ही डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जारी कर देगा। कोरोना से पहले सीबीएसई की डेटशीट 45 से 60 दिन पहले जारी हो जाती थी, इसलिए अब स्टूडेंट्स डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई की डेटशीट के आधार पर जेईई मेन परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स भी अपनी तैयारी कर रहे हैं। दरअसल एनटीए ने जेईई मेंस की तारीख जारी कर दी है। जनवरी में जेईई मेंस परीक्षा 21 से 24 तक होगी, इस बीच सीबीएसई के प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल भी होंगे, इसलिए जेईई मेंस परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं।