CBSE 10th, 12th Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कुछ महीने पहले जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा अगले साल 15 फरवरी से शुरू होगी। वहीं जो उम्मीदवार अगले साल होने वाली 10वीं-12वीं परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह बेसब्री से परीक्षा की पूरी डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई डेटशीट 2024 दिवाली के तुरंत बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी हो सकती है। बता दें, अभी तक डेटशीट को लेकर परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से कोई जानकारी जारी नहीं हुई है।
पिछले साल, सीबीएसई ने परीक्षा के पहले दिन से लगभग 1 से 1.5 महीने पहले डेटशीट जारी की है। बोर्ड ने जुलाई में यह भी कहा था कि ये परीक्षा का आयोजन 55 दिनों तक होगा और परीक्षा 10 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी।
इस दिन होंगी प्रैक्टिकल परीक्षा, डेटशीट हो चुकी है जारी
सीबीएसई ने जुलाई 2023 में एक नोटिस के माध्यम से घोषणा की थी कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक आयोजित की जाएंगी। हालांकि, कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और बोर्ड की वार्षिक थ्योरी परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होने वाली हैं, जबकि, विंटर बाउंड स्कूलों के लिए, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 नवंबर से आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई ने उन संस्थानों से अनुरोध किया है, जो अन्य ग्रेजुएट कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तारीखें तय कर रही है। सीबीएसई ने कहा कि परीक्षा की तारीख आपस में न टकराएं, इस का ध्यान रखते हुए कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तारीख तय की जाए।
यहां देखें सब्जेक्ट वाइज जारी हुई मार्किंग स्कीम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्क्स के लिए डिटेल्स जारी कर दी है। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पीडीएफ फाइल देख सकते हैं। कक्षा 10वीं में 83 विषयों और कक्षा 12वीं में 121 विषयों के लिए मार्किंग स्कीम जारी की गई है।
CBSE CLASS 10, 12 BOARD EXAMS 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर “CBSE Class X or XII Date Sheet 2024” लिंक पर दिखाई देगा।
स्टेप 3- जिस कक्षा की डेटशीट देखनी है, वहां क्लिक करें।
स्टेप 4- अब डेटशीट आपके सामने होगी।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।