Home Education & Jobs CBSE Board: 10वीं के इंग्लिश पेपर में पिछले साल पूछे थे 20 मार्क्स के ये प्रश्न, यहां देखें

CBSE Board: 10वीं के इंग्लिश पेपर में पिछले साल पूछे थे 20 मार्क्स के ये प्रश्न, यहां देखें

0
CBSE Board: 10वीं के इंग्लिश पेपर में पिछले साल पूछे थे 20 मार्क्स के ये प्रश्न, यहां देखें

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CBSE Board 10th English Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी कर दी है और टाइम टेबल के अनुसार, सीबीएसई 26 फरवरी, 2024 को इंग्लिश सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इंग्लिश सब्जेक्ट काफी स्कोरिंग है। आज हम बताने जा रहे हैं, इंग्लिश सब्जेक्ट में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं, जिन्हें सॉल्व कर आप अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते हैं।

प्रश्न पत्रों को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

सबसे पहले हम आपको बता दें, सीबीएसई ने पिछले 5 साल के प्रश्न पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड किए हैं। जिसके आधार पर हम आपको उन प्रश्नों की जानकारी देंगे, जो कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

सीबीएसई कक्षा 10वीं की इंग्लिश लैंग्वेंज और लिटरेचर दोनों में तीन सेक्शन हैं –  सेक्शन  -ए (रीडिंग; 20 मार्क्स ),  सेक्शन -बी (राइटिंग और ग्रामर 20 मार्क्स ), और  सेक्शन -सी (लिटरेचर; 40 मार्क्स )।

आज हम रीडिंग सेक्शन के प्रश्नों के बारे में बताएंगे। बता दें, सेक्शन-ए या रीडिंग सेक्शन में छात्रों को एक पैराग्राफ दिया जाता है, जिसे पढ़कर उन्हें प्रश्नों के सही उत्तर देने होते हैं। बता दें, ये एक स्कोरिंग सेक्शन है। क्योंकि छात्रों के सामने ही उत्तर लिखे होते हैं बस यहां थोड़ी समझ की जरूरत होती है। 10वीं के छात्रों को सलाह दी जाती है, इन passage की प्रैक्टिस काफी अच्छे से करें, क्योंकि ये पूरे 20 मार्क्स के आते हैं और सही तैयारी के साथ आप परीक्षा 10 मार्क्स पक्के कर सकेंगे।

यहां आपको लिए एक पैसेज का उदारण लेकर आए हैं। ये साल 2023 की फाइनल परीक्षा में पूछा गया था

छात्रों को यह याद रखना चाहिए कि इंग्लिश एक दिन में नहीं सीखी जा सकती या उसमें महारत हासिल नहीं की जा सकती। इसलिए इसमें पूछे गए प्रश्न की प्रैक्टिस करते रहें। सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर मॉडल पेपर भी जारी किए हैं। आप डाउनलोड कर प्रैक्टिस कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link