ऐप पर पढ़ें
CBSE 10th 12th Exam Time-Table 2024 Live : यूपी बोर्ड और बिहार बोर्ड की ओर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद अब सीबीएसई बोर्ड की बारी है। उम्मीद है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10, 12 परीक्षा का टाइम-टेबल जल्द जारी किया जा सकता है। सीबीएसई की ओर से पूर्व में मिली जानकारी के अनुसार 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से 10 अप्रैल 2024 के मध्य आयोजित की जा सकती हैं। सीबीएसई सेकंडरी ( CBSE Class X ) और हायर सेकंडरी ( CBSE Class XII ) परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। आमतौर पर सीबीएसई की डेटशीट परीक्षा शुरू होने से पहले एक-डेढ़ महीने पहले ही जारी कर दी जाती है। ऐसे में उम्मीद है कि यदि 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी तो दिसंबर अंत तक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। आइए देखिए सीबीएसई परीक्षा 2024 से जुड़ी लाइव अपडेट-
CBSE Class 10, 12 Exam 2024 Date Live Update:
10:00AM – पिछले साल करीब 37 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा:
सीबीएसई वार्षिक परीक्षा 2023 में करीब 37 लाख छात्रों ने भाग लिया था। इसके लिए कुल 38,64,373 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पिछले वर्ष सीबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 93.12% पास हुए थे। वहीं सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 87.33% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। इनमें सेकंडरी के छात्रों की संख्या 21 लाख के करीब थी और हायर सेकंडरी के छात्रों की संख्या 16 लाख के करीब थी।
09:40AM- 35 लाख छात्रों को सीबीएसई परीक्षा 2024 डेटशीट का इंतजार
सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 के लिए करीब 35 लाख छात्रों को वार्षिक परीक्षा डेटशीट का इंतजार है। सीबीएसई वार्षिक परीक्षा में हर साल करीब 35 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। इनमें कक्षा 10 के करीब 20 लाख और कक्षा 12 के करीब 15 लाख छात्र शामिल हैं।
09:30AM- पिछले साल 15 फरवरी से शुरू हुई थीं परीक्षाएं:
सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं पिछले साल 15 फरवरी से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक चली थीं। सीबीएसई के पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुए थे। उम्मीद है कि इस बार भी 15 फरवरी के आस-पास परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।