CBSE 2024 Board Exams Accountancy Subject: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी। जो छात्र कक्षा 12वीं की कॉमर्स स्ट्रीम से बोर्ड परीक्षा में आशमिल होने जा रहे हैं, आज हम उन्हें बताने जा रहे हैं पिछले साल अकाउंट्स सब्जेक्ट्स में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। जिसके आधार पर छात्र अंदाजा लगा सकते हैं कि अकाउंट्स सब्जेक्ट्स में पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्या पैटर्न होगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
बता दें, अकाउंट्स में अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए छात्रों का कॉन्सेप्ट क्लियर होना जरूरी है। इसी के साथ उनके पास परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को सॉल्व करने की रणनीति भी होनी चाहिए।
फाइनल परीक्षा में इन टॉपिक्स में पूछे जाएंगे अकाउंट्स के प्रश्न
1) अकाउंटिंग फॉर पार्टनरशिप फर्म: फंडामेंटल
2) अकाउंटिंग फॉर पार्टनरशिप फर्म: Reconstitution
3) डिसोल्यूशन आफ पार्टनरशिप फर्म
4) अकाउंटिंग फॉर कंपनी
अकाउंट्स परीक्षा का आयोजन इस साल 23 मार्च को किया जाना है। अभी परीक्षा में समय है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है, वह परीक्षा की तैयारी सैंपल पेपर और पिछले साल के प्रश्न पत्रों से कर लें। ये सभी आपको आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर मिल जाएंगे। बता दें, अकाउंट्स एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें प्रैक्टिस की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आप रट्टा मारकर इस परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर सकते। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है, इस परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने का एकमात्र तरीका अच्छे से तैयारी करना है।
प्रश्न पत्रों को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
रिवाइज्ड की गई है CBSE कक्षा 12वीं परीक्षा की डेटशीट
रिवाइज्ड सीबीएसई डेटशीट के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2024 को पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग और शेरपा के पेपर के साथ शुरू होगी और 13 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समाप्त होगी।
सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 परीक्षा के पहले दिन (15 फरवरी) को Entrepreneurship, कोकबोरोक, कैपिटल मार्केंट ऑपरेशन, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर पेपर के साथ शुरू होगी, इसके बाद बायोटेक्नोलॉजी, नॉलेज, ट्रेडिशन एंड प्रैक्टिस ऑफ इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, शॉर्टहैंड (अंग्रेजी), शॉर्टहैंड (हिंदी), फूड न्यूट्रिशन, लाइब्रेरी और इंफोर्मेशन साइंस, बैंकिंग अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन के पेपर 16 फरवरी को होंगे। सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा इंफोर्मेटिक प्रैक्टिस, कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेटिक टेक्नोलॉजी पेपर के साथ समाप्त होगी, जो 2 अप्रैल 2024 को आयोजित किए जाएंगे।