CBSE 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी करेगा। बोर्ड ने हालांकि डेटशीट जारी करने की सही तारीख शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है इस महीने की आखिरी तारीख तक डेटशीट जारी हो सकती है। कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर दिखाई देगी।
बता दें, सीबीएसई बोर्ड डेटशीट परीक्षा शुरू होने से 45 से 60 दिन पहले जारी कर देता है। बोर्ड पहले ही घोषणा कर चुका है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए 15 फरवरी, 2023 से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी। इसलिए, उम्मीदवार इस महीने डेटशीट जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं।
CBSE Exam Date 2023: ऐसे देख सकेंगे 10वीं-12वीं की डेटशीट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- ‘Main Website’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- सीबीएसई डेट शीट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
स्टेप 5 -अब डेटशीट डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
बता दें, सीबीएसई की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है कि 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल एक साथ जारी होगा या अलग-अलग।
वहीं सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की फाइनल परीक्षा के सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। छात्र इसे cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं और प्रश्न पत्र, मार्किंग स्कीम और अन्य डिटेल्स देख सकते हैं।
इस दिन होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
सीबीएसई 10वीं के प्रैक्टिकल 1 जनवरी, 2023 से देश और विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षकों द्वारा कराई जाएगी।