Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCBSE Board Exam 2024: जानिए कहां और कैसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई...

CBSE Board Exam 2024: जानिए कहां और कैसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई 10, 12वीं के सैंपल क्वेश्चन पेपर


ऐप पर पढ़ें

CBSE Board 10th, 12th Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर बोर्ड परीक्षाओं से पहले जारी किए जाएंगे। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2024 फरवरी मध्य से शुरू होने को प्रस्तावित हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड छात्रों के लिए क्वेश्चन बैंक के साथ सैंपर पेपर/मॉडल प्रश्नपत्र व प्रत्येक विषय की मार्किंग स्कीम भी आने वाले कुछ महीनों में ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर साझा करेगा।

हालांकि अभी की बात करें तो अभी सीबीएसई सैंपल क्वेश्चन पेपर नहीं जारी हुए। लेकिन यदि इस साल परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ तो सीबीएसई के छात्र पिछले वर्ष के सैंपल क्वेश्चन पेपर भी सीबीएसई एकेडमिक पोर्टल पर चेक किए जा सकते हैं। बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों के लिए पढ़ाई में ये चीजें काफी मदद करेंगी। इन सैंपल पेपर से छात्र समझ सकेंगे कि परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही छात्र इन सैंपल पेपर से अपनी लिखने की स्पीड और पेपर सॉल्विंग की भी प्रैक्टिस कर सकते  हैं।

ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई कक्षा 10, 12 सैंपल प्रश्नपत्र:

  • सीबीएसई की वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं।
  • सैंपल प्रश्नपत्र ओपन करें और एसक्यूपी 2024-25 पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर अपनी क्लास व विषय को चुनें।
  • पीडीएफ फॉर्म में सैंपल क्वेश्चन प्रश्नपत्र खुलेगा जिसे डाउनलोड कर लें। 

बोर्ड की ओर से हाल में जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 55 दिनों तक चलेंगी और 10 अप्रैल 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments