Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCBSE EXAM 2024: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कल से हो रही...

CBSE EXAM 2024: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कल से हो रही हैं शुरू, जानें CBSE की गाइडलाइन


नई दिल्ली:

CBSE EXAM 2024: सीबीएसई के दसवीं और 12 के छात्रों की परीक्षा कल से शुरू होनी वाली है. ये परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक देश के विभिन्न जगहों पर होने वाली है. इन परीक्षाओं का आयोजन देश के सभी राज्यों के विभिन्न सेंटरों पर होने जा रहा है. आपको बता दें कि हर साल सीबीएसई के द्वारा आयोजित परीक्षा में लाखों छात्र-छात्रएं भाग लेते हैं. जानकारी के अनुसार इस साल होने वाले एक्जाम में लगभग 35 लाख स्टूडेंट भाग लेने जा रहे हैं. 

सीबीएसई के द्वारा आयोजित परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार दसवीं के एक्जाम 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक होंगे वहीं 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगे. आपको बता दें इन सभी परिक्षाओं के लिए सीबीएसई की ओर से पहले ही प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. हर छात्र और छात्रा को परीक्षा में बैठने के लिए इसे लाना बहेद जरूरी है. इसके बिना आप अपनी परीक्षा नहीं दे सकेंगे. इस संबंध में सीबीएसई की ओर से कुछ गाइडलाइन जारी की गई है जिसे हर किसी को मानना होगा. 

परीक्षा टाइम

आपको बता दें कि सुबह की परीक्षा 10:30 में शुरू होगी. वहीं परीक्षा के लिए हर छात्र को एक्जाम शुरू होने से 45 मिनट पहले एक्जाम सेंटर पहुंचना जरूरी है. यानी सुबह वाले परीक्षा के लिए 9.45 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा. जानकारी के अनुसार कल 10वीं के लिए पेंटिंग, गुरुंग, तमांग, शेरपा जैसे विषयों की परीक्षा होगी. 

सीबीएसई की गाइडलाइन

सीबीएसई की गाइडलाइन के मुताबिक सभी छात्रों के परीक्षा सेंटर टाइम से पहुंचना होगा. इसके साथ ही वो अपने साथ प्रवेश पत्र भी लेकर आएं अन्यथा उन्हें एक्जाम सेंटर में बैठने नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की डिजिटल घड़ी या किसी भी तरह के इलेक्टॉनिक डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं है. एक्जाम सेंटर पर दिए गए सभी गाइडलाइन का पालन करें. वहां मोबाइल या किसी भी तरह का डिजिटल पेजर ले जाने की इजाजत नहीं होगी. वहां आपके साथ किसी भी तरह का स्कैम हो सकता है इससे बचने की कोशिश करें. परीक्षा के लिए सीमित समय होता है इसलिए टाइम मेंनेजमेंट का ख्याल रखें. एक्जाम शुरू होने के बाद उत्तर पुस्तिका दी जाती है जिस पर अपनी सभी जानकारी सही रूप से ध्यानपूर्वक भरें. अगर इसमें किसी भी तरह की गलती होती है तो आपकी परीक्षा रद्द हो सकती है. 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments