Home Education & Jobs CBSE Topper 2025: 3 साल की उम्र में आंखों की रोशनी और चेहरा खोने के बाद बनीं School topper

CBSE Topper 2025: 3 साल की उम्र में आंखों की रोशनी और चेहरा खोने के बाद बनीं School topper

0
CBSE Topper 2025: 3 साल की उम्र में आंखों की रोशनी और चेहरा खोने के बाद बनीं School topper

[ad_1]

CBSE Topper 2025:तीन साल की उम्र में एसिड अटैक के बावजूद काफी ने शारीरिक और मानसिक तकलीफों को सहते हुए अपनी पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन किया. एसिड अटैक के कारण उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. काफी ने 12वीं की परीक्षा में 95.6%  अंक प्राप्त किए और स्कूल में टॉप किया है. अब वह दिल्ली  विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त करना चाहती हैं और उनका सपना IAS बनना चाहती है. 

2011 में हुआ दर्दनाक हादसा

2011 में होली के दौरान उनकी गांव बुढ़ाना, हिसार (हरियाणा) में तीन पड़ोसियों ने उनसे जलन के कारण एसिड अटैक किया. इस हमले में उनका चेहरा और शरीर गंभीर रूप से जल गया और उनकी आंखों की रोशनी चली गई. इलाज के लिए उन्हें AIIMS दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी आंखों की रोशनी अब वापस नहीं आ सकती है. वीडियो में जानिए पूरी डिटेल….



[ad_2]

Source link