Home Education & Jobs CCS University: सत्र 2024-25 में बिना नैक कॉलेजों में नहीं चलेंगे पीजी कोर्स, कठोर निर्णय की चेतावनी

CCS University: सत्र 2024-25 में बिना नैक कॉलेजों में नहीं चलेंगे पीजी कोर्स, कठोर निर्णय की चेतावनी

0
CCS University: सत्र 2024-25 में बिना नैक कॉलेजों में नहीं चलेंगे पीजी कोर्स, कठोर निर्णय की चेतावनी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CCS University: सत्र 2024-25 से मेरठ मंडल के कॉलेजों में बिना नैक ना तो नए पीजी कोर्स चलाने की अनुमति मिलेगी और ना ही संबद्धता विस्तार होगा। विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 में हर हाल में नैक कराने अथवा एसएसआर जमा करने के निर्देश दिए हैं। यदि कॉलेज एसएसआर जमा करने में भी सफल हो जाते हैं तो भी कॉलेजों में पीजी कोर्स और संबद्धता प्रभावित नहीं होगी, लेकिन इनके बाद यह संभव नहीं होगी। विश्वविद्यालय ने ऐसे कॉलेजों के खिलाफ कठोर निर्णय लेने की चेतावनी भी दी है।

विश्वविद्यालय ने जारी किए परिणाम

विश्वविद्यालय ने एमपीएड द्वितीय सेमेस्टर, बीएलएड चतुर्थ वर्ष, बीएससी नर्सिंग तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष, बीएससी होम साइंस पष्टम सेमेस्टर एवं बीएड द्वितीय वर्ष के रुके हुए कॉलेजों का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।

उत्तर कुंजी जारी, कल रात तक आपत्तियां

विश्वविद्यालय ने बीए, बीकॉम, बीएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर फर्स्ट एंड हेल्थ तथा फिजिकल एजुकेशन एंड योगा की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार उत्तर कुंजी पर छात्र एक अक्तूबर की रात 12 बजे तक निर्धारित ईमेल पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

कॉलेजों से लें अंतिम वर्ष की मार्कशीट

विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की मार्कशीट कॉलेजों को भेज दी हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र अपने कॉलेजों से संपर्क करते हुए अंतिम वर्ष की मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। बाकी वर्षों की मार्कशीट भी जल्द ही कॉलेजों को भेज दी जाएंगी।

बीए-बीएससी एनईपी प्रैक्टिकल चार से

एनएएस कॉलेज में बीए-बीएससी एनईपी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रैक्टिकल एवं मौखिक परीक्षाएं तय हो गई हैं। बीए चतुर्थ सेमेस्टर चित्रकला चार अक्तूबर, द्वितीय सेमेस्टर चित्रकला पांच अक्तूबर, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर बॉटनी चार अक्तूबर, चतुर्थ सेमेस्टर रसायन पांच अक्तूबर, चतुर्थ सेमेस्टर सांख्यिकी दस अक्तूबर, द्वितीय सेमेस्टर सांख्यिकी 11 अक्तूबर को संबंधित विभागों में होंगी। छात्र अधिक जानकारी कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link