Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCCS University : 17 नवंबर से विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षाएं

CCS University : 17 नवंबर से विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षाएं


CCS University Exam 2023 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातकोत्तर एवं स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षााएं 17 नवंबर से होंगी। एमए, बएवं तृतीय सेमेस्टर, एलएलबी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एलएलएम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर और स्नातक में बीएससी एजी तृतीय, पंचम सेमेस्टर, बीएससी ऑनर्स प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेसटर मुख्य एवं बैक, बीएससी होम साइंस एवं बीएससी होम साइंस क्लीनिकल न्यूट्रिशन प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं छह दिसंबर तक चलेंगी।

नौ से 12 और दो से पांच बजे की पाली में प्रस्तावित उक्त विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम मंगलवार को विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। दशकों बाद विश्वविद्यालय में यह पहली बार है जबकि दिसंबर में होने वाली विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम तीन महीने पहले अगस्त में ही जारी किया गया हो। विश्वविद्यालय के अनुसार यदि कार्यक्रम में कोई संशोधन प्रस्तावित है तो परीक्षा विभाग में भेज सकते हैं।

विश्वविद्यालय ने जारी किए परिणाम

विश्वविद्यालय ने बीकॉम ऑनर्स द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर, बीएससी एजी अष्टम सेमेस्टर, एमए राजनीति विज्ञान प्रथम वर्ष, एमए अर्थशास्त्र अंतिम वर्ष, एमए इतिहास अंतिम वर्ष में प्राइवेट का रिजल्ट जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने विभिन्न कोर्स में कॉलेजों के रुके हुए रिजल्ट भी जारी किए हैं। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं।

अंक नहीं देने वाले कॉलेजों से सीधे बात करेगा विश्वविद्यालय

कई बार नोटिस के बावजूद प्रैक्टिकल अंक नहीं देने वाले कॉलेजों से कुलपति 24 अगस्त को ऑनलाइन बैठक करते हुए जवाब लेंगी। कॉलेजों के अंक नहीं देने से विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह से ठीक पहले परिणाम जारी नहीं कर पा रहा है। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को 20 अगस्त तक हर हाल में प्रैक्टिकल-वायवा अंक भेजने के निर्देश दिए थे, लेकिन दो सौ से अधिक कॉलेजों ने ऐसा नहीं किया। विश्वविद्यालय में पांच अक्तूबर को दीक्षांत समारोह है।

प्रवेश से पहले शिक्षकों का भौतिक सत्यापन

बीपीएड, एमपीएड, एमएड कोर्स में प्रवेश से पहले कॉलेजों में शिक्षकों का भौतिक सत्यापन होगा। विश्वविद्यालय ने चार, पांच और छह सितंबर को कैंपस के शिक्षा विभाग में 11 बजे शिक्षकों को सत्यापन के लिए पहुंचने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इन कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होनी है।

मातृभाषा में शिक्षण की तैयारी

राजभवन ने विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में मातृभाषा या स्थानीय भाषा में शिक्षण के लिए तैयारी शुरू कर दी है। राजभवन ने विषयवार ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है जिसे वे मातृभाषा या स्थानीय भाषा में अनुवाद कर सकते हों।

बीसीआई का अनुमोदन जमा करें कॉलेज

विश्वविद्यालय ने लॉ कॉलेजों से बार काउंसिल ऑफ इंडिया यानी बीसीआई का सत्र 2023-24 के लिए अनुमोदन जमा कराने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय में लॉ कोर्स में पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अनेक कॉलेजों ने अभी तक बीसीआई का संबद्धता पत्र जमा नहीं कराया है। इससे इन कॉलेजों के नाम विश्वविद्यालय प्रवेश पोर्टल पर नहीं आ रहे हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीसीआई की अनुमति लाने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments