CCS University Exam 2023: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री एवं माइक्रोबॉयोलॉजी सहित यूजी-पीजी के प्रोफेशनल कोर्स में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म बुधवार से भरे जाएंगे। बैक और एक्स विद्यार्थी भी आज से ही ये फॉर्म भर सकेंगे। सभी फॉर्म 10 जनवरी तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। भरे हुए फॉर्म 11 जनवरी तक संबंधित कॉलेज और 13 जनवरी को कैंपस में जमा किए जा सकेंगे। एनईपी में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म अलग से जारी होंगे।
अल्पसंख्यक कॉलेजों में एमएड की मेरिट जारी
विश्वविद्यालय ने अल्पसंख्यक एमएड कॉलेजों में एमएड प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए द्वितीय सूची पर जारी कर दी है। विश्वविद्यालय में ऐसे चार कॉलेज हैं। चयनित छात्रों की सूची वेबसाइट से देखी जा सकती है।
एलएलएम में दूसरी ओपन मेरिट बुधवार से
विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में एलएलएम में रिक्त सीटों पर प्रवेशित छात्र-छात्रा बुधवार से दूसरी ओपन मेरिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र अपनी लॉगइन आईडी से ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए कॉलेज का नाम हाथ से लिखकर उसे 30 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से मेरिट और वरीयता सूची तैयार करते हुए 31 दिसंबर और दो जनवरी को प्रवेश करेंगे। दो जनवरी तक ऑननलाइन पोर्टल पर प्रवेश भी कंफर्म करने अनिवार्य होंगे।
वार्षिक परीक्षा फॉर्म तीन-चार दिन में
यूजी-पीजी रेगुलर-प्राइवेट में वार्षिक प्रणाली के कोर्स के परीक्षा फॉर्म अगले हफ्ते तक जारी हो जाएंगे। विश्वविद्यालय दो-तीन दिन में इसकी घोषणा करने जा रहा है। मुख्य परीक्षाएं मार्च में प्रस्तावित हैं।