ऐप पर पढ़ें
दस जनवरी से प्रस्तावित बीए, बीकॉम, बीएससी एनईपी विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने दो दिन की राहत दे दी है। ऐसे छात्र आज एवं कल यानी दो-तीन जनवरी को निर्धारित वेबसाइट पर अपने परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। विवि के अनुसार छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का यह आखिरी मौका है। इसके बाद विवि ने एनईपी विषम सेमेस्टर के प्रवेश पत्र जारी करते हुए परीक्षा की तैयारियों में जुटेगा।
विवि के अनुसार दो-तीन जनवरी तक भरे गए एनईपी फॉर्म कॉलेजों को चार जनवरी तक सत्यापित करने होंगे। कॉलेज ये फॉर्म पांच जनवरी तक कैंपस स्थित परीक्षा विभाग में जमा करेंगे। पांच जनवरी से विवि प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर देगा। उक्त परीक्षा में 40 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
बिना वेबसाइट देख भरोसा ना करें छात्र
विवि ने सोशल मीडिया पर पेपर में बदलाव सहित परीक्षा से जुड़ी सूचनाओं में गड़बड़ी की आशंका से छात्रों को चेतावनी दी है। विवि के अनुसार जो भी सूचनाएं और निर्णय होते हैं वे सभी www.ccsuniversity.ac.in पर अपलोड किए जाते हैं। ऐसे में छात्र सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही किसी भी सूचना की पुष्टि विवि की आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य कर लें। विवि के अनुसार छात्र उक्त वेबसाइट के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से प्राप्त सूचनाओं की पुष्टि किए बिना भरोसा ना करें।