Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCCSU एडेड कॉलेजों में एलएलबी दाखिले को मारामारी, 720 सीटें पर आए...

CCSU एडेड कॉलेजों में एलएलबी दाखिले को मारामारी, 720 सीटें पर आए 7230 आवेदन


ऐप पर पढ़ें

CCSU Admission 2023: चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एडेड कॉलेजों में एलएलबी में प्रवेश को कांटे की टक्कर रहेगी। चार कॉलेजों में एलएलबी की 720 सीटों के लिए 7230 छात्र-छात्रा प्रवेश को लाइन में हैं। इन कॉलेजों में एक-एक सीट पर दस दावेदारों में प्रवेश के लिए कांटे का मुकाबला होगा। मेरठ कॉलेज में तीन सौ सीटों पर सोमवार शाम तक 29 सौ, एनएएस में 180 सीटों पर 1837, एमएमएच कॉलेज में 120 सीटों पर 1871 और एनआरईसी कॉलेज में 120 सीटों के लिए 622 पंजीकरण हुए हैं। बाकी कॉलेज सेल्फ फाइनेंस स्कीम में हैं। एडेड कॉलेजों में कम फीस होने से छात्रों का प्रवेश के लिए यहां विशेष फोकस है।

आज रात 12 बजे पंजीकरण, मेरिट इसी हफ्ते

विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी और एलएलबी कोर्स में पंजीकरण आज रात 12 बजे तक हो सकेंगे। विश्वविद्यालय में एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीए-एलएलबी में 25 हजार से अधिक सीटें हैं। इन कोर्स में पंजीकृत छात्र फॉर्म में आज रात संशोधन भी करा सकते हैं। इसके बाद छात्रों को कोई मौका नहीं मिलेगा।

बीफॉर्मा में पंजीकरण भी आज तक

विश्वविद्यालय कैंपस में बीफॉर्मा के लिए भी आज रात पंजीकरण हो सकेंगे। कोर्स में सौ सीटें हैं और इसमें आधे से अधिक सीटें रिक्त हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments