Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCCSU : छूटी परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने दिया...

CCSU : छूटी परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने दिया मौका


ऐप पर पढ़ें

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में परम्परागत एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (बीएड, एमएड, बीपीएस, एमपीएड,मेडिकल, पैरामेडिकल, एआईसीटीई अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रमों को छोड़कर) के समस्त छात्र-छात्रायें जिनकी वार्षिक प्रणाली व सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत (एनईपी प्रणाली सहित) वार्षिक व सम-विषम सेमेस्टर की लिखित परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है और परीक्षाफल भी घोषित हो चुका है, लेकिन उनकी प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा किन्हीं कारणवश छूट गयी है।

ऐसे सभी छात्र-छात्रायें 28 दिसंबर 2023 तक छूटी हुयी प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथि को छात्रहित में दस जनवरी तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है।इसके अलावा इस श्रेणी में आने वाले छात्र-छात्राएं ऑफलाईन विवि परिसर स्थित इण्डियन बैंक में व www.ccs universtiy.ac.in की वेबसाईट के स्टूडेंट सेक्शन में जाकर छूटे हुए प्रैक्टिकल, वायवा का शुल्क जमा कर सकते हैं।

शुल्क इस प्रकार देय होगा

विवरण ऐसे छात्र/छात्रा जो कालबाधित श्रेणी में नहीं आते है उनका शुल्क 1500 रुपये, एक वर्ष कालबाधित श्रेणी में आने वाले छात्र छात्राओं को 1500 रुपये प्रति सेमेस्टर या प्रति वर्ष प्लस पांच हजार रुपये कालाबाधित शुल्क कुल 6500 रुपये, दो वर्ष कालबाधित श्रेणी के लिए 1500 रुपये प्रति सेमेस्टर या प्रति वर्ष प्लस दस हजार रुपये कालबाधित शुल्क, कुल 11500 रुपये है। परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए तिथि व केन्द्र निर्धारित किये जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments