ऐप पर पढ़ें
नैक में ए प्लस-प्लस ग्रेड, क्यूएस रैंकिंग में एंट्री एवं एनआईआरएफ में लगातार दावेदारी कर रहे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की सिमेगा इंडिया रैंकिंग सुधरी है। 2022 में 78वीं रैंक पर रहा विवि दिसंबर 2023 में 66वीं रैंक पर रहा है। यानी एक साल में सीसीएसयू की रैंकिंग 12 पायदान सुधरी है। देशभर के राज्य विवि में सीसीएसयू आगे है। पेटेंट हासिल करने में सीसीएसयू देशभर में चौथे पायदान पर है। 2023 में विवि ने 15 पेटेंट हासिल किए। सीसीएसयू के साथ 15 पेटेंट के साथ ही जेएनयू, हैदराबाद और मद्रास विवि भी रहे हैं। बीते साल विवि ने 74 पेटेंट फाइल किए हैं। बुधवार को कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, निदेशक रिसर्च प्रो.वीरपाल और निदेशक शैक्षिक प्रो.संजीव शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उक्त उपलब्धियों को साझा किया। कुलपति ने कहा कि 2024 में एनआईआरएफ में भी विवि अच्छी रैंक हासिल करेगा। उधर, एकेटीयू सहित प्रमुख विवि की तर्ज पर सीसीएसयू ने भी ऑनलाइन मूल्यांकन की ओर कदम बढ़ा दिया है। कुलपति के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कैंपस में फॉर्मेसी एवं इंजीनियरिंग कोर्स में कॉपियों का मूल्यांकन ऑनलाइन होगा।
छात्राओं को ज्यादा फैलोशिप, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन फ्री कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कहा कि विवि छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में विवि 36 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की निशुल्क वैक्सीन लगवाएगा। बाद में इसकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। फैलोशिप में छात्राओं की संख्या बढ़ाई जा रही है। एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विवि छात्राओं को विदेश में जाने का मौका देगा। कुलपति के अनुसार तीरंदाजी सहित विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को उपकरण विश्वविद्यालय मुहैया कराएगा।
जल्द भरे जाएंगे सभी रिक्त पद कुलपति ने कहा कि कैंपस में जल्द ही शिक्षकों के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति हो जाएगी। शासन को भी पद सृजन का प्रस्ताव भेजा गया है। जिन शिक्षकों के प्रमोशन रुके हुए हैं वे भी अगले कुछ महीनों में पूरे हो जाएंगे। कैंपस में फॉर्मेसी के लिए छह मंजिला भवन बनेगा।
इसमें फॉर्मेसी के साथ ही नए कोर्स भी शुरू होंगे। विवि के चुनिंदा छात्र जल्द ही रूस में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कुछ महीनों के लिए जाएंगे। विवि रूस में भारतीय ज्ञान परंपरा को समर्पित सेंटर शुरू करेगा। कैंपस में सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट लैब का प्रयोग कॉलेज के विद्यार्थी भी कर सकेंगे। विवि को पीएम ऊषा से सौ करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने की आस भी है।
बीएड, बीए-बीएड,बीएड-एमएड शुरू होंगे
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में बीएड कोर्स फिर शुरू करने जा रहा है। दो दशक पहले तक कैंपस में यह कोर्स चलता था, लेकिन एनसीटीई ने मान्यता वापस ले ली थी। विवि अब एनसीटीई में बीएड को फिर शुरू करने की प्रक्रिया करेगा। प्रो.वीरपाल के अनुसार शिक्षा विभाग में इंटीग्रेटिड कोर्स बीए-बीएड, बीएड-एमएड भी शुरू करेगा। इन कोर्स में इंटर के बाद प्रवेश मिलेगा।
कैंपस में नियुक्त होंगे प्रोग्रामर
बार-बार कंपनियां बदलने से परेशान छात्रों को राहत के लिए विवि कैंपस में डाटा सेंटर पर काम शुरू करने जा रहा है। कुलपति के अनुसार जल्द ही कैंपस में चार प्रोग्रामर की नियुक्ति की जाएगी। ये प्रोग्रामर प्रवेश प्रक्रिया और रिजल्ट खुद तैयार करेंगे। विवि अपने डाटा को क्लाउट पर स्टोर करेगा ताकि कंपनियों के चक्कर में नुकसान ना हो। विवि छात्र सहायता केंद्र को और सशक्त करने जा रहा है।
सिमेगो इंडिया रैकिंग में सीसीएसयू 66वें पायदान पर, पहले 78 पर था, राज्य विवि में पेटेंट में देश में चौथी रैंक, इंपेक्ट फेक्टर में भी सुधरा विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय कैंपस में ये कोर्स प्रस्तावित
– सत्र 2024 से इंजीनियरिंग में पीएचडी। 50 सीटों पर मुक्त श्रेणी के छात्रों के प्रवेश जल्द।
– फाइन आर्ट में मूर्तिकला में पीजी। फैशन डिजाइनिंग को कोर्स भी इस सत्र से।
– फोरेंसिक साइंस कोर्स होगी शुरुआत। पीजी स्तर पर होगा यह कोर्स।
– छह वर्षीय प्रोफेशनल फॉर्मेसी डॉक्टरल प्रोग्राम (फॉर्मा-डी)। इंटर से मिलेगा प्रवेश।
– डाटा साइंस, एआई जैसे कोर्स भी 2024 में पाइपलाइन में।
– कैंपस-कॉलेज में डिप्लोमा इन साइबर लॉ में प्रवेश सत्र 2024 से।