Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCCSU: यूजी-पीजी प्राइवेट के परीक्षा फॉर्म 13 से

CCSU: यूजी-पीजी प्राइवेट के परीक्षा फॉर्म 13 से


चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम (यूजी-पीजी) प्राइवेट प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म 13 जनवरी से ऑनलाइन हो जाएंगे। परीक्षा फॉर्म 31 जनवरी तक https//ccsu.aimserp.co.in/web/registration/student.exam.form.private पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। दो फरवरी तक छात्रों के भरे गए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन सत्यापित होंगे। कॉलेज ये फॉर्म पांच फरवरी तक कैंपस में जमा करा सकेंगे। यूजी-पीजी प्राइवेट प्रथम वर्ष एक्स एवं बैक, यूजी-पीजी प्राइवेट द्वितीय वर्ष बैक और स्नातक अंतिम वर्ष प्राइवेट के लिए परीक्षा फॉर्म अलग से जारी किए जाएंगे। प्रथम वर्ष प्राइवेट के परीक्षा फॉर्म इस बार अलग कंपनी भरवाएगी।

ये विषय एक साथ नहीं ले सकेंगे छात्र विवि के अनुसार, प्राइवेट में गणित केवल वही छात्र ले सकेगा, जिसके पास इंटर में गणित विषय रहा हो। छात्र हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू एवं संस्कृत सहित साहित्यिक विषयों में तीन एकसाथ नहीं ले सकेंगे। यूजी में सैन्य अध्ययन प्राइवेट फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी।

चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी

चौ. चरण सिंह विवि ने विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट से अपना परिणाम देख सकते हैं।

जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र आज से करें प्रवेश को आवेदन

चौ. चरण सिंह विवि ने पीएचडी में प्रवेश के लिए जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) उत्तीर्ण मेधावियों के लिए आवेदन खोल दिए हैं। हाल में जारी यूजीसी के परिणाम में जेआरएफ में सफल रहे मेधावी आज से 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 34 विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन हो सकेंगे। विवि के अनुसार सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 25 सौ जबकि एससी-एसटी को 15 सौ रुपये फीस जमा करनी होगी। छात्र केवल www.ccsuniversity.ac.in पर ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकेंगे। उक्त प्रक्रिया केवल जेआरएफ उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए होगी।

इन विषयों में होंगे आवेदन एजी केमेस्ट्री, एनीमल हसबेंड्री एंड डेयरी साइंस, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, हॉर्टीकल्चर, एग्रोनॉमी, एजी एक्सटेंशन, एजी इकोनॉमिक्स, लॉ, कॉमर्स, एजुकेशन, बॉटनी, केमेस्ट्री, गणित, माइक्रोबॉयोलॉजी, फिजिक्स, सांख्यिकी, टॉक्सिकोलॉजी, जूलॉजी, सैन्य अध्ययन, ड्राइंग एंड पेंटिग, अर्थशास्त्रत्त्, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, होम साइंस, पत्रकारिता एवं जनसंचार, संगीत, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्रत्त्, उर्दू एवं दर्शनशास्त्रत्त्।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments