Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCCSU : विश्वविद्यालय के 16 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर...

CCSU : विश्वविद्यालय के 16 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती जल्द, देखें विषयवार वैकेंसी


ऐप पर पढ़ें

चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस के 16 विभागों में छात्रों को जल्द नियुक्ति का मौका मिलने जा रहा है। विवि 33 पदों पर सेल्फ फाइनेंस स्कीम में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर शिक्षक नियुक्त करेगा। कैंपस में पहली बार सेल्फ फाइनेंस स्कीम में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया स्थाई शिक्षकों की तरह से की जाएगी। आवेदकों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। विवि के अनुसार अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान में दो-दो, इतिहास, पत्रकारिता एवं जनसंचार, जूलॉजी, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, ललित कला, कॉमर्स में तीन-तीन, बॉयोटेक्नोलॉजी, प्लांट प्रोटेक्शन, लीगल स्टडीज, इंजीनियरिंग, भूगोल, फाइन आर्ट एवं फूड साइंस टेक्नोलॉजी में एक-एक पद पर नियुक्ति होगी। विवि इसी हफ्ते इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया घोषित करने जा रहा है। 

कालबाधित बीएड प्रैक्टिकल पर फैसला नौ को

विवि कालबाधित श्रेणी में आ चुके बीएड छात्रों के प्रैक्टिकल पर नौ फरवरी को निर्णय लेगा। विवि परीक्षा समिति में यह निर्णय करेगा। सोमवार से विवि में बीएड फाइनल के छूटे प्रैक्टिकल शुरू हो गए, लेकिन अनेक छात्र ऐसे हैं जो डिग्री पूरी करने का निर्धारित समय पूरा कर चुके हैं और किसी कारण से प्रैक्टिकल नहीं दे पाए। विवि के अनुसार ऐसे सभी छात्रों पर परीक्षा समिति में निर्णय होगा। परीक्षा समिति की अनुमति के बाद विवि कालबाधित श्रेणी के उक्त छात्रों के प्रैक्टिकल प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ 12-13 फरवरी में कराएगा। 

बीएड परीक्षा फॉर्म में प्राइवेट का विकल्प शुरू

विवि के बीएड परीक्षा फॉर्म में स्नातक में प्राइवेट का विकल्प नहीं आने की समस्या सुलझ गई है। विवि ने योग्यता में बीए प्राइवेट का विकल्प जोड़ दिया है। ऐसे में स्नातक प्राइवेट करने वाले छात्र अब बीएड परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। 

एलएलएम प्रथम सेमेस्टर के पेपर 22 फरवरी से

विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 से 28 फरवरी तक दो से पांच बजे तक होंगी। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि ने कॉलेजों को छात्रों को उक्त परीक्षा की सूचना देने के निर्देश दिए हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments