ऐप पर पढ़ें
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संघटक कॉलेजों में शैक्षिक और प्रशासनिक कार्यशैली की समान व्यवस्था होगी। विवि इन सभी के लिए समान नियम तैयार करते हुए कॉलेज संचालित करेगा। इन कॉलेजों में शुरुआत में बीए, बीकॉम, बीएससी ट्रेडिशनल कोर्स की कक्षाएं चलेंगी। बाद में कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स की शुरुआत की जा सकेगी। विवि इन संघटक कॉलेजों में स्थानीय जरुरतों के अनुसार भी कोर्स तैयार करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित कर सकेगा। विवि से संबद्ध मेरठ मंडल में कुल सात संघटक कॉलेज प्रस्तावित हैं। इसमें से जेवर महाविद्यालय पहले शुरू हो चुका है। हस्तिनापुर, पबला और सलारपुर में तीन कॉलेज सत्र 2024-25 से शुरू होने हैं। ये तीन कॉलेज निर्माणाधीन हैं। विवि इन कॉलेजों के लिए जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
25 मार्च तक भरें आयुर्वेद-यूनानी के परीक्षा फॉर्म विवि में बीएएमएस और बीयूएमएस कोर्स के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन हो गए हैं। छात्र 25 मार्च तक परीक्षा फॉर्म भरते हुए 27 मार्च तक संबंधित कॉलेज में जमा करा सकते हैं। कॉलेज ये फॉर्म 29 मार्च तक कैंपस में जमा करेंगे। विवि ने कॉलेजों से आयुर्वेद एवं यूनानी कोर्स में पंजीकृत अर्ह छात्र-छात्राओं की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
विवि ने जारी किए परीक्षा परिणाम विवि ने बीएलएड प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पंचम वर्ष, बीएफए प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पंचम वर्ष, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, बीएससी माइक्रोबॉयोलॉजी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, बीएमएलटी द्वितीय-तृतीय वर्ष, बीपीटी द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ वर्ष, बीपीएड प्रथम, द्वितीय वर्ष कैंपस और बीएएमएस द्वितीय-तृतीय वर्ष का परिणाम जारी कर दिया है।
संशोधित उत्तर कुंजी जारी
विवि ने एनईपी विषम सेमेस्टर में को-कुरिकुलर विषयों में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विभिन्न पेपर कोड की संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। छात्र विवि वेबसाइट से कुंजी देख सकते हैं।