Home Education & Jobs CCSU Admission 2023: कॉलेजों में स्पोर्ट्स कोटा के ट्रायल दो सितंबर से

CCSU Admission 2023: कॉलेजों में स्पोर्ट्स कोटा के ट्रायल दो सितंबर से

0
CCSU Admission 2023: कॉलेजों में स्पोर्ट्स कोटा के ट्रायल दो सितंबर से

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CCSU Admission 2023: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई), सीबीएसई क्लस्टर और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल खिलाड़ियों के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सीधे प्रवेश को स्पोर्ट्स कोटा ट्रायल की घोषणा कर दी है। प्रवेश पोर्टल पर पंजीकृत ऐसे खिलाड़ी विश्वविद्यालय कैंपस में दो से पांच सितंबर तक ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ट्रायल के दायरे से बाहर रहेंगे और उन्हें सीधे प्रवेश मिलेगा। छात्र ट्रायल का कार्यक्रम विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

बीपीईएस के फिटनेस टेस्ट 11 सितंबर से

विश्वविद्यालय ने संबद्ध बीपीईएस कॉलेजों में बीपीईएस कोर्स में प्रवेश के लिए फिटनेस टेस्ट 11 से 16 सितंबर तक, जबकि बीएससी इन हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन में 18-19 सितंबर को विश्वविद्यालय कैंपस में होंगे। विश्वविद्यालय ने कॉलेजवार निर्धारित तिथि तय करते हुए विद्यार्थियों को तय समय पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। छात्रों को पंजीकरण फॉर्म, 10-12वीं की मार्कशीट, फोटो, फिटनेस सर्टिफिकेट और प्लेयिंग किट लानी अनिवार्य होगी।

न नंबर भेजे, न ही मीटिंग में जुड़े कॉलेज

पांच अक्तूबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह से ठीक पहले अंतिम सेमेस्टर के वायवा-प्रैक्टिकल अंक अपलोड करने के विश्वविद्यालय के आदेशों का कॉलेजों पर कोई असर नहीं है। विश्वविद्यालय में 159 कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक वायवा-प्रैक्टिकल के अंक ऑनलाइन अपलोड नहीं किए। इसके चलते विश्वविद्यालय रिजल्ट जारी नहीं कर सका। अंक नहीं भेजने पर विश्वविद्यालय ने कॉलेजों की ऑनलाइन मीटिंग बुलाई, लेकिन मात्र 21 कॉलेज ही इसमें जुड़े। इन कॉलेजों के चलते हजारों छात्रों के परिणाम अटके हुए हैं। विश्वविद्यालय तीन महीने से कॉलेजों को बार-बार नोटिस देते हुए अंक अपलोड करने के निर्देश दे रहा है, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा।

बीबीए का परिणाम जारी

विश्वविद्यालय ने बीबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम एवं दसम सेमेस्टर, एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर और बीए फाइनल रेगुलर में कॉलेज कोड 176, 832, 1140 का रिजल्ट जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

क्यू-10021 का पेपर अब आठ सितंबर को

विश्वविद्यालय ने लॉ कोर्स में कोड क्यू-10021 की छह सितंबर की प्रस्तावित परीक्षा को संशोधित करते हुए आठ सितंबर कर दिया है। विश्वविद्यालय ने छात्रों को नई तिथि पर केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

[ad_2]

Source link