ऐप पर पढ़ें
CCSU Exam: चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस-कॉलेजों में एलएलएम-एमएड, बीपीएड-एमपीएड कोर्स में आनलाइन आवेदन करने से वंचित छात्रों को विश्वविद्यालय ने एक मौका और दे दिया है। छात्र 20-23 जुलाई तक विश्वविद्यालय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए फीस जमा करा सकते हैं। विश्वविद्यालय में 9959 विद्यार्थियों ने इन कोर्स में पंजीकरण तो करा चुके हैं, लेकिन फीस केवल 7683 ने ही जमा कराई है। विश्वविद्यालय में एमएड-एलएलएम प्रवेश परीक्षा जुलाई के अंतिम हफ्ते में प्रस्तावित है।
राजनीति विज्ञान में प्री-पीएचडी के प्रवेश 20 तक:
विश्वविद्यालय ने राजनीति विज्ञान में प्री-पीएचडी कोर्स में चयनित छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी है। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र हर हाल में उक्त तिथि में शोध पंजीयन विभाग में उपस्थित होकर सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके बाद छात्रों को कोई मौका नहीं मिलेगा। वहीं, विश्वविद्यालय ने इतिहास विषय में प्री-पीएचडी कोर्स में चयनित विद्यार्थियों की सूची भी जारी कर दी है। छात्र विश्वविद्यालय वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।