Home National CCTV में कैद हुई मौत: मेडिकल स्टोर में बैठे शख्स को आया हार्ट अटैक, चंद पलों में जिंदगी खत्म

CCTV में कैद हुई मौत: मेडिकल स्टोर में बैठे शख्स को आया हार्ट अटैक, चंद पलों में जिंदगी खत्म

0
CCTV में कैद हुई मौत: मेडिकल स्टोर में बैठे शख्स को आया हार्ट अटैक, चंद पलों में जिंदगी खत्म

[ad_1]

हाइलाइट्स

नांदेड़ में मेडिकल स्टोर में मालिक हार्ट अटैक से मौत.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
5 मिनट के अंदर शख्स की हुई मौत.

नांदेड़. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. डॉक्टरलेन इलाके में एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टोर चलाने वाले शख्स को अचानक से हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि मेडिकल स्टोर का मालिक काम कर रहा है और हार्ट अटैक आने से वह कुर्सी से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई. शख्स की पहचान पवन तापडिया के रूप में हुई है और मिली जानकरी के अनुसार ये घटना रविवार यानि 03 अप्रैल की रात की घटना है.

पांच मिनट में मौत
नांदेड़ जिला के डॉक्टर लेन इलाके में निर्मल अस्पताल के नीचे 42 वर्षीय पवन तापड़िया की दवा दुकान के मालिक है. लोगों ने बताया, सोमवार की रात करीब नौ बजे पवन तपाड़िया रोज की तरह पहली मंजिल पर चढ़कर दुकान पर आ गया. वह बैठा कंप्यूटर पर हिसाब लगा रहा था और उसका पड़ोसी सहयोगी भी साथ में था. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि काम करने के दौरान पवन तपाड़िया को अचानक हार्ट अटैक आ गया. देखते ही देखते वह कुर्सी से गिर पड़े. उनके सहयोगी ने तुरंत उन्हें उसी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

तापड़िया शहर के एक प्रमुख व्यवसायी थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा, एक बेटी है. लोगों ने बताया कि पवन तपाड़िया सबसे मिलनसार थे. उनके निधन पर शोक जताया जा रहा है. 

कारण क्या है?

देश में हार्ट अटैक से मरने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आए दिन एक-दो घटनाएं हो रही हैं. साथ ही पहले 60 साल की उम्र के लोगों को हार्ट अटैक आता था, लेकिन अब 25 से 30 साल के युवाओं को भी हो रहा है, जिससे हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसका सबसे चौंकाने वाला पहलू अचानक दिल का दौरा पड़ना है.

ये भी पढ़ें- ‘गोरी लड़कियों को ड्रग्स देते हैं, रेप करते हैं पाकिस्तानी’, ब्रिटेन की गृह मंत्री के बयान से मची खलबली

क्या कहती है स्टडी?

एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति को एथेरोस्क्लेरोसिस है, तो दिल के दौरे का जोखिम आठ गुना अधिक बढ़ जाता है. एथेरो का अर्थ है वसा और स्क्लेरोसिस का अर्थ है संचय. एथेरोस्क्लेरोसिस अगर लीवर में है तो लीवर फेल हो जाता है और अगर किडनी में है तो किडनी फेल हो जाता है. इसकी खास बात यह है कि इस बीमारी के लक्षण जल्दी पता नहीं चलते हैं. कई मरीजों को तो इस बीमारी के बारे में पता ही नहीं होता है.

Tags: Heart attack, Mahrashtra News

[ad_2]

Source link