ऐप पर पढ़ें
CDAC Recruitment Notification 2023: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडववांस्ड कम्प्यूटिंग (C-DAC) में नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। सी-डैक ने हाल में विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस सबंध में ऑनलाइन विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सी-डैक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती विज्ञापन ध्यान से पढ़ लें। यदि आप विज्ञापन में दिए गए पदों के लिए आवेदन योग्यता रखते हैं तो ही आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 29-03-2023
आवेदन की अंतिम तिथि – 12-04-2023
सी-डैक आवेदन पत्रों के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करेगा। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन शर्तों, आवेदन योग्यता, रिक्तियों का ब्योरा आदि महत्वपूर्ण जानकारियां यहां देख सकते हैं।
आवेदन योग्यता :
अभ्यर्थियों को बीई या बीटे या एमसीए या एमई या एमटेक की डिग्री संबंधित डिसिप्लीन में होनी चाहिए।
रिक्तियों का ब्योरा :
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडववांस्ड कम्प्यूटिंग (C-DAC) ने इस भर्ती के तहत 140 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सी-डैक के जिन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें प्रोजेक्ट एसोसिएट, प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोग्राम डिलीवर मैनेजर, नॉलेज पार्टनर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, मॉड्यूल और प्रोजेक्ट लीड के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की विंडो 29 मार्च से 12 अप्रैल तक खुली रहेगी।
यदि अभ्यर्थी आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो वे 12 अप्रैल 2023 या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। संबंधित अधिकारी आवेदन पत्रों की पात्रता की जांच करेंगे। योग्य अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाएंगे।